- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मीठी नदी सफाई घोटाला मामले में ईडी...
Mumbai News: मीठी नदी सफाई घोटाला मामले में ईडी की मुंबई में 8 ठिकानों पर छापेमारी

By - Bhaskar Hindi |31 July 2025 10:33 PM IST
- घोटाले में शामिल ठेकेदारों के ठिकानों पर छापेमारी
- ईडी की मुंबई में 8 ठिकानों पर छापेमारी
Mumbai News. मीठी नदी सफाई परियोजना में सामने आए 65 करोड़ रुपए के घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को मुंबई में 8 ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी नदी से गाद निकालने के बाद बीएमसी में झूठे और फर्जी एमओयू जमा कराने वाले ठेकदारों के ठिकानों पर की गई। सूत्रों के मुताबिक इस छापेमारी में ईडी को कई अहम सबूत और दस्तावेज मिले हैं। ईडी अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को की गई छापेमारी दूसरे दौर की थी। इसके पहले जून के पहले सप्ताह में ईडी ने मुंबई और केरल में 15 जगहों पर 13 आरोपी बिचौलियों, बीएमसी अधिकारियों और अन्य के आवासों और कार्यालयों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया के बांद्रा स्थित घर पर भी छापा मारा था।
Created On :   31 July 2025 10:33 PM IST
Next Story