- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बारह घंटे मेंं दो हादसे, 4 मजदूरों...
Mumbai News: बारह घंटे मेंं दो हादसे, 4 मजदूरों की मौत, 3 झुलसे, नागपाड़ा और अंधेरी में हड़कंप

- अंधेरी में पाइप लाइन से लगी आग की चपेट में आए राहगीर
- नागपाड़ा में पानी की टंकी साफ करते 4 मजदूरों का दम घुटा
- अंडर ग्राउंड पानी टंकी की सफाई में कर्मचारियों की मौत
Mumbai News. मुंबई शहर और उपनगर में 12 घंटे में दो बड़े हादसे हुए। इन हादसों में जहां 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई, वहीं तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। झुलसे हुए लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। इन दो हादसों में से एक अंधेरी इलाके में हुआ तो दूसरा दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके में हुआ है। फिलहाल इन दोनों हादसों की जांच की जा रही है।
पहला हादसा शनिवार रात 12.30 बजे अंधेरी-पूर्व के शेर-ए-पंजाब सोसायटी परिसर में हुआ। यहां सड़क की खुदाई करते समय सड़क के बीच से गुजर रही महानगर गैस की पीएनजी गैस पाइप लाइन में रिसाव के कारण अचानक आग लग गई। इस हादसे में दो बाइक सवार अरविंद कुमार कैथल (21), अमन हरिशंकर सरोज (22) और एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर सुरेश कैलाश गुप्ता (52) बुरी तरह से झुलस गए। इन्हें इलाज के लिए जोगेश्वरी के बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के सहायक मेडिकल अफसर डॉ. ललित ने बताया कि दोनों बाइक सवार 40 से 50 प्रतिशत और ऑटो रिक्शा ड्राइवर 20 फीसदी जल गए हैं। डॉ. ललित के मुताबिक दोनों बाइक सवारों के परिजनों ने अस्पताल से डिस्चार्ज लेकर उन्हें अन्य निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि ऑटो रिक्शा ड्राइवर सुरेश गुप्ता का इलाज अस्पताल में शुरू है जहां उनकी हालत स्थिर है।
अंडर ग्राउंड पानी टंकी की सफाई में कर्मचारियों की मौत
अंधेरी हादसे के महज 12 घंटे में ही दोपहर साढ़े 12 बजे नागपाड़ा के बिस्मिल्लाह स्पेस नामक निर्माणाधीन इमारत की भूमिगत पानी टंकी की सफाई के लिए उतरे 5 मजदूरों में से 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। मनपा आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक हसीबुल शेख (19), राजा शेख (20) जियाउल शेख (36) और ईमानदार शेख (38) को जेजे अस्पताल में भर्ती करने से पहले ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इन चारों की मौत जहरीली गैस से दम घुटने से होने की बात डॉक्टरों ने कही है। फिलहाल एक अन्य मजदूर पुरहान शेख को अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
Created On :   9 March 2025 10:13 PM IST