Mumbai News: वडाला में कॉर्पोरेट के तर्ज बनेंगी जीएसटी भवन की इमारतें- अजित पवार के निर्देश

वडाला में कॉर्पोरेट के तर्ज बनेंगी जीएसटी भवन की इमारतें- अजित पवार के निर्देश
  • उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दिए निर्देश
  • बोले- पहली इमारत का काम दिसंबर 2026 तक करें पूरा

Mumbai News. महानगर के वडाला में निर्माणाधीन वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) भवन की चार में से पहली इमारत का काम दिसंबर 2026 तक पूरा किया जाए। जीएसटी भवन की इमारत कॉर्पोरेट के तर्ज पर तैयार करें। उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री अजित पवार ने यह निर्देश दिए हैं। बुधवार को उपमुख्यमंत्री ने मंत्रालय में जीएसटी भवन की इमारतों में विभिन्न सरकारी कार्यालयों को जगह आवंटित करने के संबंध में बैठक की। इस मौके पर राज्य के वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ओ पी गुप्ता, योजना (नियोजन) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ.राजगोपाल देवरा, सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा म्हैसकर, राज्य के जीएसटी आयुक्त आशीष शर्मा और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी भवन की पहली इमारत का काम दिसंबर 2026 तक पूरा करें। राज्य सरकार के जो कार्यालय मुंबई में किराए की जगह पर चल रहे हैं। ऐसे सरकारी कार्यालयों को जीएसटी भवन में स्थानांतरित करें। जीएसटी भवन की इमारतों में सरकारी कार्यालयों को जगह नियमों के अनुसार आवंटित करें। इसके बाद बची हुई जगह निजी कंपनियों को किराए पर देने के लिए प्रस्ताव तैयार करें। उपमुख्यमंत्री ने जीएसटी भवन की इमारतों में सरकारी कार्यालयों के लिए जगह आवंटित करने को लेकर वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य और जीएसटी आयुक्त की संयुक्त समिति बनाने के निर्देश दिए।

उपलब्ध होगी इतनी जगह

वडाला के जीएसटी भवन की इमारतों में 4 लाख 30 हजार वर्ग फूट जगह सरकारी कार्यालयों के लिए उपलब्ध होगी। जीएसटी भवन पास के मेट्रो स्टेशन, उपनगरीय लोकल ट्रेन स्टेशन, ईस्टर्न फ्रीवे और अटल सेतू मार्ग से जुड़ सकेगा।


Created On :   20 Aug 2025 9:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story