Mumbai News: महाराष्ट्र में फिर से सत्ता लेकर आऊंगा और उन्हें नहीं छोडूंगा- उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में फिर से सत्ता लेकर आऊंगा और उन्हें नहीं छोडूंगा- उद्धव ठाकरे
  • मैं मोहन भागवत का अनुसरण करता हूं इसलिए कुम्भ नहीं गया
  • महाराष्ट्र में फिर से अपनी सत्ता लेकर आऊंगा और उन्हें नहीं छोडूंगा- उद्धव ठाकरे

Mumbai News. शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को ईशान्य मुंबई में पार्टी के निर्धार शिविर में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर जमकर निशाना साधा। ठाकरे ने कहा कि जैसे चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, उसी की तरह हम भी अपने विरोधियों के विकेट उड़ाने वाले हैं। ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में मैं फिर से अपनी सत्ता लेकर आऊंगा और उन्हें नहीं छोडूंगा। हम जय श्रीराम बोलते हैं लेकिन भाजपा को जय शिवाजी, जय भवानी बोलना पड़ेगा। इसलिए हमने राज्य के प्रत्येक जिले में शिवाजी महाराज का मंदिर बनाने का फैसला किया है।

ठाकरे ने दुबई में हुए भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच का जिक्र करते हुए कहा कि मैं स्कोर को लेकर चिंतित नहीं हूं। उन्होंने कहा कि विपक्ष का सफाया होने वाला है, यह दुबई में मैच चल रहा है। ठाकरे ने आईसीसी के चेयरमैन और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह पर नाम लिए बगैर तंज कसते हुए कहा कि बालासाहेब ठाकरे के विचारों को मानने वाले लोग दुबई गए थे। वे भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देख रहे थे। यहां तक कि वे पाकिस्तानी और बांग्लादेशी खिलाड़ियों के पास बैठे हुए थे। अब वही लोग हमें हिंदू धर्म सिखा रहे हैं। ठाकरे ने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे दुबई गए होते तो हंगामा मच जाता। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत मस्जिद गए लेकिन उद्धव ठाकरे अभी तक नहीं गए हैं। लेकिन अगर गए होते तो क्या होता इसके लिए भाजपा की फेक नैरेटिव वाली टीम बैठी हुई है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम हमारे साथ आते हैं तो भाजपा के पेट में दर्द होता है।

ठाकरे ने कहा कि भाजपा देश प्रेमी है, यह भी एक फेक नैरेटिव ही है। उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे का मानना था कि पाकिस्तान के साथ तब तक मैच नहीं खेलना चाहिए, जब तक वह हमारे देश के प्रति अच्छा रुख नहीं अपनाता है। लेकिन वे लोग हमें देशभक्ति सिखा रहे हैं, जिनका स्वतंत्रता संग्राम से कोई लेना-देना नहीं है। संघ के लोग छत पर लाठी डंडे लेकर बैठते हैं और वही लोग हमें हिंदुत्व सिखा रहे हैं। प्रयागराज महाकुंभ मेले में नहीं जाने पर ठाकरे ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर तंज कसते हुए कहा कहा कि हम मोहन भागवत का अनुसरण कर रहे हैं। हम वही करते हैं जो भागवत करते हैं। अगर भागवत कुम्भ नहीं गए तो मैं प्रयागराज कैसे जा सकता हूं। ठाकरे ने मुख्यमंत्री फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि सोमवार को राज्य का बजट पेश हो रहा है। इसलिए उन्हें किसानों की कर्ज मुक्ति करके दिखानी चाहिए। इसके अलावा राज्य की लाडली बहनों को 2100 रुपए प्रति महीने देने का भी फैसला लेना चाहिए। अगर फडणवीस को मेरी बराबरी करना चाहते हैं तो उन्हें दोनों फैसला लागू करने होंगे।

Created On :   9 March 2025 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story