Mumbai News: के.अन्नामलाई ने अबू धाबी स्थित भव्य बीएपीएस हिन्दू मंदिर के किए दर्शन

के.अन्नामलाई ने अबू धाबी स्थित भव्य बीएपीएस हिन्दू मंदिर के किए दर्शन
  • पूज्य ब्रह्मविहारी स्वामी और पूरी बीएपीएस टीम का हृदय से आभार जताया
  • अन्नामलाई ने बीएपीएस हिन्दू मंदिर के दर्शन किए
  • अबू धाबी स्थित है भव्य मंदिर

Mumbai News. तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के.अन्नामलाई ने अबू धाबी स्थित भव्य बीएपीएस हिन्दू मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि यहां आत्मा को सचमुच दिव्य अनुभूति हुई। यह शांति, अध्यात्म और एकता का पवित्र धाम है। पूज्य ब्रह्मविहारी स्वामी और पूरी बीएपीएस टीम का हृदय से आभारी हूँ, जिनकी दूरदृष्टि और समर्पण ने इस आस्था के शाश्वत प्रतीक को साकार किया। यह मंदिर केवल एक स्थापत्य कला या पूजा का स्थल नहीं है, बल्कि यह यूएई और भारत के बीच सद्भाव का सेतु है, जो सहिष्णुता, प्रेम और सांस्कृतिक धरोहर जैसे साझा मूल्यों का उत्सव मनाता है। इसकी दिव्यता का अनुभव कर स्वयं को विनम्र और धन्य महसूस करता हूं।


आपको बतादें के.अन्नामलाई (Annamalai) का पूरा नाम अन्नामलाई कुप्पुस्वामी है। वह तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष हैं। इससे पहले कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं। उन्होंने 2019 में IPS से इस्तीफा दे दिया था। उस वक्त वह बेंगलुरु साउथ के DCP थे। अन्नामलाई को औपचारिक रूप से 25 अगस्त 2020 को भाजपा में शामिल किया गया था। जिसे राज्य में पार्टी के लिए बड़ा बढ़ावा माना जाता था। पहले उपाध्यक्ष और फिर राज्य इकाई का अध्यक्ष बनाया गया।


के.अन्नामलाई का जन्म 1987 में करूर, तमिलनाडु में हुआ था। उन्होंने कोयंबटूर के पीएससी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक किया है और आईआईएम, लखनऊ से एमबीए की है। खास बात है कि उन्हें कर्नाटक के सिंघम के नाम भी से जाना जाता रहा हैं। वह कई हाई प्रोफाइल मामलों को सुलझाने में शामिल थें।

Created On :   20 Aug 2025 8:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story