- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र में इन 16 जगहों पर होगी...
Mumbai News: महाराष्ट्र में इन 16 जगहों पर होगी मॉकड्रिल, मुंबई- उरण और तारापुर अतिसंवेदनशील

- आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में लिया गया तैयारियों का जाएजा
- अतिसंवेदनशील शहरों की श्रेणी में मुंबई, उरण और तारापुर
Mumbai News. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। अपनी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए केंद्र सरकार ने बुधवार को देशभर के सभी राज्यों में मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है। महाराष्ट्र के आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में मंत्रालय में पुलिस, बीएमसी और स्वयंसेवक संगठनों के साथ मिलकर बैठक की और मॉक ड्रिल करने को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। महाराष्ट्र में कुल सोलह जगहों पर मॉक ड्रिल की जाएगी। मुंबई, उरण और तारापुर को सुरक्षा के लिहाज से श्रेणी-1 में रखा गया है। जबकि ठाणे, पुणे और नाशिक को श्रेणी-2 में रखा गया है। श्रेणी-1 के शहरों को अति संवेदनशील सुरक्षा के लिहाज से रखा गया है। इस मॉक ड्रिल को तीन सत्रों में आयोजित किया जाएगा। जिसके दौरान सायरन जांच, नागरिकों की निकासी और राहत और बचाव कार्य पर ध्यान दिया जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार यह मॉक ड्रिल 7 मई यानि बुधवार को आयोजित की जा रही है। इस मॉक ड्रिल को सफल बनाने के लिए मंत्रालय में मुंबई और उपनगरीय जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी और स्वयंसेवक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस मॉक ड्रिल में आपातकालीन स्थितियों में नागरिकों को किस तरह से व्यवहार करना चाहिए, इसको लेकर दिशा निर्देश दिए गए। आपदा प्रबंधन विभाग ने इसके अलावा संबंधित अधिकारियों को आंतरिक गतिविधियों में तेजी लाने को भी कहा है। आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक सतीश खड़के ने बताया कि बैठक में राज्य के सभी जिलों के पुलिस आयुक्त और महानगर पालिकाओं के अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि इस मॉक ड्रिल में महाराष्ट्र के 16 शहर शामिल होंगे। इसके साथ ही मुंबई में भी कई जगहों पर मॉक ड्रिल की जाएगी।
महाराष्ट्र के इन शहरों में होगी मॉकड्रिल
केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के 16 शहरों को तीन श्रेणी में बांटा गया है। मुंबई के अलावा उरण और तारापुर में केंद्र सरकार के संवेदनशील प्रोजेक्ट हैं, इसलिए इस लिहाज से इन तीनों शहरों को अति संवेदनशील सुरक्षा की श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा आठ शहरों को श्रेणी-2 और पांच शहरों को श्रेणी-3 में रखा गया है।
श्रेणी 1 श्रेणी 2 श्रेणी 3
मुंबई ठाणे संभाजीनगर
उरण पुणे भुसावल
तारापुर नाशिक रायगड
रोहा-नागोठणे रत्नागिरी
मनमाड सिंधुदुर्ग
सिन्नर
थल वायशेत
पिम्परी-चिंचवड़
मॉक ड्रिल में क्या करना होगा
आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक मॉक ड्रिल के दौरान पहले सायरन बजाया जाएगा, उसके बाद लोगों को 5 से 10 मिनट के अंदर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचने के लिए कहा जाएगा। सायरन बजाने पर लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही लोगों को टेलीविजन, रेडियो और सरकार द्वारा जारी किए जा रहे अलर्ट पर भी ध्यान रखना को कहा गया है। सरकारी इमारतों के अलावा पुलिस मुख्यालय, फायर स्टेशन, सैन्य ठिकानों और शहर के बड़े बाजारों के अलावा जिलाधिकारी कार्यालय, स्कूल कॉलेज में मॉक ड्रिल की जाएगी।
Created On :   6 May 2025 7:41 PM IST