- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- संजय राऊत बोले शिंदे गुजरात में...
Mumbai News: संजय राऊत बोले शिंदे गुजरात में करें दशहरा रैली, निरुपम ने उद्धव को दी भिंडी बाजार की सलाह
- दशहरा रैली को लेकर उद्धव और शिंदे गुट में बयानबाजी
- संजय राऊत का शिंदे पर निशाना
Mumbai News : पिछले काफी वर्षों से शिवसेना की परंपरा रही है कि दादर के शिवाजी पार्क में दशहरा के मौके पर सभा आयोजित की जाती है। लेकिन जब से शिवसेना दो गुटों में बटीं है, तभी से दोनों ही गुट अलग-अलग रैलियां करते आ रहे हैं। इस बार भी ऐसा ही देखने को मिलेगा। पिछले साल की तरह इस साल भी शिवसेना (उद्धव) ने शिवाजी पार्क मैदान में मुंबई महानगरपालिका (मनपा) से दशहरा रैली करने की अनुमति मांगी है। खबर है कि अभी तक शिंदे गुट ने शिवाजी पार्क मैदान में रैली करने के लिए कोई अर्जी नहीं दी है। ऐसे में शिवाजी पार्क में उद्धव गुट का रैली का रास्ता साफ होता दिख रहा है। हालांकि दोनों ही गुटों में दशहरा रैली आयोजित करने को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है। शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने दशहरा रैली के आयोजन पर शिंदे गुट पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले साल की तरह इस बार भी हम शिवाजी पार्क मैदान में ही दशहरा रैली का आयोजन करेंगे। राऊत ने कहा कि शिंदे गुट को दशहरा रैली का आयोजन मुंबई में नहीं बल्कि गुजरात में करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के बड़े-बड़े रोजगार गुजरात जा रहे हैं, ऐसे में एकनाथ शिंदे को दशहरा रैली का आयोजन गुजरात में करना चाहिए।
राऊत के बयान पर शिवसेना (शिंदे) नेता संजय निरुपम ने पलटवार करते हुए कहा कि राऊत हमें यह नहीं सिखाएं कि हमें दशहरा रैली का आयोजन कहां करना है। निरुपम ने कहा कि जिस तरह से पिछले काफी समय से उद्धव ठाकरे का झुकाव एक विशेष वर्ग की तरफ हुआ है उसको देखकर हम कह सकते हैं कि उद्धव ठाकरे को दशहरा रैली का आयोजन भिंडी बाजार में करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दशहरा रैली हमेशा से शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के विचारों को आगे ले जाने को लेकर आयोजित होती रही है। लेकिन उद्धव ने बालासाहेब के विचारों को छोड़ दिया है। इसलिए उन्हें इस बार की दशहरा रैली का आयोजन भिंडी बाजार में करना चाहिए।
Created On :   29 Sept 2024 9:53 PM IST