- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- न्यू इंडिया बैंक घोटाला मामले में...
Mumbai News: न्यू इंडिया बैंक घोटाला मामले में करोड़ों की हेराफेरी में वांछित आरोपी को मिले थे 35 लाख रुपए

- राजीव रंजन ने दी थी ये रकम
- करोड़ों की हेराफेरी में वांछित आरोपी शौकत को मिले थे 35 लाख रुपए
- मेहता और अरुणाचलम के साथ मुंबई में हुई बैठक में शामिल था जमादार
- तीनों की तलाश कर रही ईओडब्ल्यू
Mumbai News. दिवाकर सिंह। न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक में 122 करोड़ रुपए के घोटाले में नया खुलासा हुआ है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा(ईओडब्लू) की जांच में पता चला है कि वांछित आरोपी शौकत जमादार को घोटाले की रकम में से 35 लाख रुपए मिले थे। कर्नाटक निवासी जमादार को यह रकम झारखंड से गिरफ्तार आरोपी राजीव रंजन पांडेय ने दी थी। ईओडब्ल्यू अधिकारी ने बताया कि पांडेय ने शौकत को यह धन सामाजिक हित से जुड़े कार्य (सीएसआर) करनेवाली कंपनी में निवेश के लिए दी थी। वैसे यह रकम कहां इस्तेमाल की गई, इसकी जांच ईओडब्ल्यू कर रही है। ईओडब्ल्यू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी हितेश मेहता ने राजीव रंजन पांडेय को घोटाले की रकम में से 15 करोड़ रुपए दिए थे। शौकत उन तीन लोगों में शामिल है, जिन्हें पांडेय ने धन दिया था। पांडेय ने वांछित आरोपी अजय सिंह राठौड़ को 5 करोड़ और पवन जायसवाल को 7 करोड़ रुपए दिए थे।
ईओडब्लू के अनुसार, बैंक से करोड़ों रुपए के गबन की साजिश के लिए हितेश मेहता और उल्हानाथ अरुणाचलम ने मुंबई में जो बैठक बुलाई थी, उसमें पांडेय, राठौड़ और जायसवाल के अलावा शौकत भी शामिल हुआ था। मेहता और अरुणाचलम ने पांडेय को 15 करोड़ रुपए कैश दिए थे।
तीनों की तलाश कर रही ईओडब्ल्यू
ईओडब्लू वांछित आरोपियों-राठौड़, जायसवाल और शौकत के बारे में जानकारियां जुटा रही है। इनकी तलाश भी की जा रही है। सबूत जुटाने के बाद तीनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया जा सकता है। जांच के दौरान तीन वांछित ऑडिटरों के खिलाफ भी अहम सबूत मिले हैं। इन सबूतों के आधार पर ईओडब्लू जल्द ही तीनों ऑडिटर (अभिजीत अरुण देशमुख,लक्ष्मीनारायण व्यंकटेश नायक और सुभाष इंद्रजीत मोगल) के खिलाफ पूरक आरोप-पत्र अदालत ने दाखिल करेगी।
क्या है मामला
न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के 122 करोड़ रुपए के घोटाले में ईओडब्ल्यू ने हाल ही में आरोप-पत्र दायर किया है। इसमें पूर्व महाप्रबंधक मेहता सहित 10 आरोपी बनाए गए हैं। बैंक का पूर्व अध्यक्ष हीरेन भानु, उसकी पत्नी गौरी के अलावा 6 आरोपी वांछित हैं।
Created On :   14 May 2025 9:29 PM IST