Mumbai News: जीशान सिद्दीकी को ईमेल के जरिए धमकी देने वाला त्रिनिदाद से गिरफ्तार, बिहार से जुड़े तार

जीशान सिद्दीकी को ईमेल के जरिए धमकी देने वाला त्रिनिदाद से गिरफ्तार, बिहार से जुड़े तार
  • आरोपी मूल रूप से बिहार के दरभंगा का निवासी
  • ईमेल के जरिए धमकी देने वाला गिरफ्तार

Mumbai News. राकांपा (अजित) नेता जीशान सिद्दीकी को ईमेल के जरिए धमकी देने के मामले में मोहम्मद दिलशाद मोहम्मद नोवेद (35) को गिरफ्तार किया गया है। उसे इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद त्रिनिदाद-टोबैगो से गिरफ्तार करके मुंबई लाया गया था। मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी के मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। मुंबई पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जीशान को 19, 20 और 21 अप्रैल को लगातार तीन दिन तक धमकी भरे ईमेल मिले थे। भेजने वाले ने खुद को डी कंपनी से जुड़ा बताया था और दावा किया था कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ही बाबा सिद्दीकी (जीशान के पिता) की हत्या के पीछे है। ईमेल में 10 करोड़ की मांग की गई थी और चेतावनी दी गई थी कि मांग पूरी न होने पर जीशान का अंजाम उनके पिता जैसा ही होगा। इस मामले में 21 अप्रैल को बांद्रा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद 23 अप्रैल को यह केस क्राइम ब्रांच को सौंपा गया। जांच में सामने आया कि ईमेल त्रिनिदाद-टोबैगो में पंजीकृत एक मोबाइल नंबर से जुड़े थे। आगे की जांच में उस नंबर के उपयोगकर्ता की पहचान बिहार के दरभंगा जिले के निवासी मोहम्मद दिलशाद मोहम्मद नोवेद के रूप में हुई, जो वर्तमान में त्रिनिदाद में रह रहा था।

Created On :   1 Aug 2025 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story