Mumbai News: 30 सितंबर को प्रधानमंत्री का मुंबई दौरा, विभिन्न मेट्रो परियोजनाओं का कर सकते हैं उद्घाटन

30 सितंबर को प्रधानमंत्री का मुंबई दौरा, विभिन्न मेट्रो परियोजनाओं का कर सकते हैं उद्घाटन
  • आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड के बीच सेवा हो सकती है शुरू
  • दक्षिण मुंबई पर ट्रैफिक का भार होगा कम
  • एमएमआरडीए कमिश्नर ने किया निरीक्षण

Mumbai News. अंडरग्राउंड मेट्रो-3 (आरे-बीकेसी-कफ परेड) के अंतिम चरण के शुरू होने का इंतजार मुंबईकर लंबे समय से कर रहे हैं। यह इंतजार इस महीने के अंत तक खत्म हो सकता है। दरअसल 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड के बीच मेट्रो-3 के अंतिम चरण का उद्घाटन कर सुविधा की सौगात दे सकते हैं। माना जा रहा है कि इसी दौरान प्रधानमंत्री मेट्रो-2 बी के पहले चरण को भी हरी झंडी दिखा सकते हैं। कफ परेड तक मेट्रो सेवा शुरू होने से दक्षिण मुंबई में लोगों को सड़कों पर होने वाली ट्रैफिक जाम से भी मुक्ति मिलेगी।

मेट्रो-3 के अंतिम चरण में 11 स्टेशन

अंडर ग्राउंड मेट्रो-3 के अंतिम चरण आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड के बीच कुल 11 स्टेशन होंगे। जिनमें साइंस म्यूजियम, महालक्ष्मी, मुंबई सेंट्रल, ग्रांट रोड, गिरगांव, कालबादेवी सीएसटी, हुतात्मा चौक, चर्चगेट, विधान भवन, कफ परेड स्टेशन शामिल है। इस दूरी को यात्री 15 मिनट में तय कर सकेंगे। यह अंतिम चरण बिजनेस हब, पर्यटन स्थल और दक्षिण मुंबई के कई महत्वपूर्ण हिस्सों को जोड़ेगा। मेट्रो-3 की पूरी सेवा 33.5 किमी की दूरी तय करेगी। जो जेवीएलआर आरे से कफ परेड को जोड़ेगी। मौजूदा समय में आरे जेवीएलआर से आचार्य अत्रे चौक तक मेट्रो का संचालन हो रहा है।

मेट्रो-2बी भी जल्द होगी शुरू

मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के अनुसार मेट्रो-2बी का पहला चरण 5.6 किमी का है। इस मार्ग पर मेट्रो का ट्रायल रन कर सभी उपकरणों की जांच का काम अप्रैल से शुरू हो चुका है। मेट्रो रेल सुरक्षा बोर्ड का सर्टिफिकेट प्राप्त होते ही मेट्रो सेवा आम जनता के लिए शुरू कर दी जाएगी। इस मार्ग पर पांच स्टेशन हैं। आगामी कुछ महीने में यात्री मंडाले, मानखुर्द, बीएसएनएल, श्री छत्रपति शिवाजी महाराज चौक और डायमंड गार्डन स्टेशन के बीच मेट्रो से सफर कर पाएंगे। जबकि अंधेरी डीएन नगर से मंडाले के बीच 23.6 किमी लंबा मेट्रो मार्ग तैयार किया जा रहा है।

एमएमआरडीए कमिश्नर ने किया निरीक्षण

एमएमआरडीए कमिश्नर डॉ.संजय मुखर्जी ने हाल ही में मेट्रो अधिकारियों के साथ मेट्रो-2 बी के पहले चरण का निरीक्षण किया था। इससे पहले बुधवार को मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरसी) की टीम ने भी निरीक्षण किया। एक बार सीएमआरसी का सेफ्टी क्लीयरेंस प्राप्त होते ही इस मार्ग पर मेट्रो का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा।

Created On :   14 Sept 2025 8:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story