Mumbai News: शिवसेना उद्धव गुट आगामी बीएमसी चुनाव का करेगा श्री गणेश, लड़ो अपनी मुंबई के लिए

शिवसेना उद्धव गुट आगामी बीएमसी चुनाव का करेगा श्री गणेश, लड़ो अपनी मुंबई के लिए
  • आगामी 9 जून से बीएमसी चुनाव का श्री गणेश
  • लड़ो अपनी मुंबई के लिए चुनावी नारा

Mumbai News. महाराष्ट्र के सभी राजनीतिक दल अगले कुछ महीनों में होने जा रहे स्थानीय चुनावों की तैयारी में जुट गए हैं। लेकिन सभी का ध्यान एशिया की सबसे अमीर मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के चुनाव पर लगा हुआ है। शिवसेना (उद्धव) बीएमसी चुनाव की तैयारी का श्री गणेश 9 जून से करने जा रही है। खबर है कि शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे एवं विधायक आदित्य ठाकरे अपने सभी प्रमुख नेताओं के साथ मुलुंड से आगामी बीएमसी चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। पार्टी ने चुनावी अभियान के लिए 'लड़ो अपनी मुंबई के लिए' टैगलाइन दी है। शिवसेना (उद्धव) के एक नेता ने 'दैनिक भास्कर' को बताया कि पिछले महीने ही देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने बीएमसी समेत राज्य के सभी स्थानीय चुनावों को लेकर जो आदेश दिया उसके अनुसार हमारी पार्टी ने राज्य भर में चुनावी तैयारियों की शुरुआत कर दी है। इस नेता ने कहा कि तीन दिन पहले पार्टी विधायक आदित्य ठाकरे ने बीएमसी चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी के प्रमुख नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें 9 जून से मुलुंड में एक कार्यक्रम के जरिए बीएमसी चुनाव की शुरुआत करना तय हुआ था। खबर है कि मुलुंड से शुरू होने वाले इस चुनावी अभियान के कार्यक्रम के लिए मुंबई के सभी विधायकों, सांसदों एवं बड़े पदाधिकारियों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है।

भाजपा और कांग्रेस भी शुरू कर चुके हैं तैयारियां

राज्य में होने वाले स्थानीय चुनाव की तैयारियों की शुरुआत भाजपा और कांग्रेस ने भी शुरू कर दी है। यहां तक कि भाजपा के बड़े नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नांदेड़ में एक बड़ी सभा कर स्थानीय चुनावों का डंका बजा दिया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने भी अपने संगठन में बदलाव करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत युवाओं और नए चेहरों को तरजीह दी जा रही है ताकि स्थानीय चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन को सुधारा जा सके।

Created On :   5 Jun 2025 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story