Mumbai News: हिंदी भाषी विधायकों के भाषण विधानसभा की कार्यवाही में दर्ज नहीं

हिंदी भाषी विधायकों के भाषण विधानसभा की कार्यवाही में दर्ज नहीं
  • महाराष्ट्र विधानमंडल की कार्यवाही
  • विधानसभा की कार्यवाही में हिंदी भाषी विधायकों के भाषण दर्ज नहीं
  • कार्यवाही में विधायकों के भाषणों को लघु लेखक दर्ज करते हैं

Mumbai News. महाराष्ट्र विधानमंडल की कार्यवाही में विधायकों के भाषणों को लघु लेखक दर्ज करते हैं। लेकिन विधानसभा में हिंदी में भाषण करनेवाले सात विधायकों के भाषण दर्ज नहीं हो रहे हैं। इसका कारण बताया जा रहा है कि विधानसभा में लघु लेखकों के कुल मंजूर 48 पदों में से 16 पद रिक्त हैं। इनमें से तीन पद हिंदी लघु लेखकों (शॉर्ट हैंड) के हैं। सूत्रों के अनुसार सदन में हिंदी में भाषण देनेवाले सातों विधायकों का भाषण दर्ज करने के लिए महाराष्ट्र विधानमंडल कार्यालय उत्तर प्रदेश के भाषा जानकारों से मदद ले रहा है।

विधायक अबु आसिम आजमी(सपा), रईस शेख (सपा), अमीन पटेल (कांग्रेस), तमिल सेल्वन(भाजपा), साजिद पठान (कांग्रेस), सना मलिक (राकांपा-अजित) और मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल (एआईएमआईएम) हिंदी में भाषण करते हैं। ऐसी स्थिति में हिंदी लघु लेखक न होने से इनके भाषण दर्ज नहीं होते हैं। इसके अलावा बजट सत्र में अमीन पटेल तालिका अध्यक्ष भी थे, सूत्रों के अनुसार उनके निर्णय, निर्देश हिंदी में होने के नाते वह दर्ज नहीं हो पाए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में हिंदी विधायकों के भाषण उत्तर प्रदेश के पत्रकार, लेखकों के पास भेजा जाता है। जिसकी वे हिंदी में प्रति तैयार करके भेजते हैं। इस प्रक्रिया में छह महीने का समय निकल जाता है।

Created On :   24 July 2025 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story