Mumbai News: राकांपा शरद की बैठक में सुप्रिया सुले ने कहा- विलय पर अभी तक अजित से नहीं हुई कोई चर्चा

राकांपा शरद की बैठक में सुप्रिया सुले ने कहा- विलय पर अभी तक अजित से नहीं हुई कोई चर्चा
  • पार्टी ने कोर कमेटी की बैठक को अंतिम समय तक रखा गुप्त
  • विलय पर अभी तक अजित से नहीं हुई कोई चर्चा

Mumbai News. राकांपा के दोनों गुटों के एक साथ आने की चर्चा के बीच पिछले एक सप्ताह में कार्यकारिणी की बैठक के बाद राकांपा (शरद) की कोर कमेटी की बैठक मुंबई में हुई। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में राकांपा (शरद) प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सुप्रिया सुले और दूसरे सदस्य शामिल हुए। पहले यह बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होनी निश्चित हुई थी लेकिन अचानक बैठक का स्थान बदल दिया गया। इसके बाद यह बैठक एक पांच सितारा होटल में हुई। खबर है कि इस बैठक में सुले ने कहा कि अभी तक अजित पवार के साथ संभावित विलय को लेकर कोई बात नहीं हुई है।

क्या है बैठक के अंदर की खबर?

सूत्रों का कहना है कि शरद गुट की कोर कमेटी की बैठक को मीडिया की निगाहों से बचाने के लिए गुप्त स्थान पर आयोजित किया गया। मीडिया के कैमरे को चकमा देते हुए कोर कमेटी के लगभग सभी सदस्य दक्षिण मुंबई में स्थित एक पांच सितारा होटल में बैठक के लिए पहुंचे। बैठक में मौजूद सुप्रिया सुले ने अपने सहयोगियों से अजित पवार के साथ जाने को लेकर चर्चा की। खबर है कि बैठक में ज्यादातर नेता इस पक्ष में दिखाई दिए कि अगर पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट के साथ संभावित विलय की बात कही है तो जरूर कुछ सोच समझ कर कही होगी। हालांकि राकांपा के दोनों गुट कब तक एक साथ आ सकते हैं, इसको लेकर जानकारी नहीं मिल सकी। बैठक से मिली जानकारी के मुताबिक सुप्रिया ने कोर कमेटी के सदस्यों को यह जानकारी दी कि अभी तक उनकी मुलाकात इस मामले को लेकर अजित पवार से नहीं हुई है।

पार्टी के ज्यादातर नेता चाहते हैं अजित का साथ

शरद पवार के बयान के बाद पार्टी के सभी बड़े नेता शरद पवार के फैसले के पक्ष में नजर आ रहे हैं। यहां तक कि सांसद और विधायक भी यह मानते हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में विकास करना है तो सत्ता पक्ष का साथ लेना बहुत जरूरी है। कुछ दिनों पहले शरद गुट की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में भी पार्टी के पदाधिकारियों ने अजित गुट के साथ संभावित विलय को लेकर स्थिति की जानकारी मांगी थी। इसके साथ ही इन पदाधिकारी ने बैठक में अपने भविष्य को लेकर भी चिंता जताई थी। बैठक में इस मामले पर शरद पवार को ही उचित फैसला लेने को कहा गया था।

Created On :   22 May 2025 10:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story