Mumbai News: पालघर में 19 हजार विद्यार्थियों को गणवेश नहीं मिलने की होगी जांच - राज्य मंत्री भोयर

पालघर में 19 हजार विद्यार्थियों को गणवेश नहीं मिलने की होगी जांच - राज्य मंत्री भोयर
  • विप में स्कूली शिक्षा राज्य मंत्री भोयर ने की घोषणा
  • 19 हजार विद्यार्थियों को गणवेश नहीं मिलने की होगी जांच

Mumbai News. प्रदेश सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग की योजना के तहत पालघर जिले में 1,60,917 विद्यार्थियों में से 1,41,258 विद्यार्थियों को गणवेश मिला है। जबकि 19 हजार विद्यार्थियों को गणवेश नहीं मिला है। इसलिए अब विद्यार्थियों को गणवेश उपलब्ध नहीं कराने के मामले की जांच की जाएगी। शुक्रवार को विधान परिषद में प्रदेश के स्कूली शिक्षा राज्य मंत्री पंकज भोयर ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रश्नकाल में कांग्रेस सदस्य भाई जगताप ने विद्यार्थियों को गणवेश नहीं मिलने को लेकर सवाल पूछा था। इसके जवाब में भोयर ने कहा कि पिछले शैक्षणिक वर्ष में पालघर समेत राज्य के दूसरे जिलों में गणवेश नहीं मिलने की शिकायतों की जांच की जाएगी। लेकिन अब सरकार ने साल 2025-26 से गणवेश के लिए सीधे स्कूलों के प्रबंधन को निधि देने की नीति लागू की है। इस बीच सदन के सभापति राम शिंदे ने मानसून अधिवेशन खत्म होने से पहले जांच में दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

एमएचटीसीइटी परीक्षा की त्रुटि दूर करने समिति, विप में मंत्री पाटील ने बताया

उधर प्रोफेशनल कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली एमएचटीसीइटी परीक्षाओं की त्रुटियां दूर करने के लिए सीओईपी टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. सुनील भिरुड की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। विधान परिषद में राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील ने यह जानकारी दी। सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सदस्य अभिजीत वंजारी ने एमएचटीसीइटी परीक्षा के पेपर में त्रुटि को लेकर सवाल पूछा था। इसके जवाब में पाटील ने कहा कि एमएचटीसीईटी के अंग्रेजी की परीक्षा के प्रश्नपत्र में 21 प्रकार की त्रुटि हुई थी। जिसके बाद यह परीक्षा 5 मई 2025 को दोबारा आयोजित की गई थी। इस मामले में जिम्मेदार तीन सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जिसके बाद अब तीनों सदस्यों की सेवा खत्म कर दी गई है।


Created On :   11 July 2025 8:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story