Mumbai News: कारखानों में लगने वाली आग से निपटने के लिए अब हर छह महीने में होगा ऑडिट

कारखानों में लगने वाली आग से निपटने के लिए अब हर छह महीने में होगा ऑडिट
  • विधानसभा में कामगार मंत्री आकाश फुंडकर ने की घोषणा
  • कारखानों में लगने वाली आग से निपटने के लिए अब हर छह महीने में होगा ऑडिट

Mumbai News. राज्य के कारखानों में लगने वाली आग से निपटने के लिए राज्य सरकार ने नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है। अब सभी कारखानों का हर 6 महीने में ऑडिट होगा। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कामगार मंत्री आकाश फुंडकर ने यह घोषणा की। कांग्रेस सदस्य नाना पटोले ने सवाल उठाते हुए कहा कि नाशिक के जिंदल पॉली फिल्म्स कारखाने में पिछले ढाई वर्षो में दो बार आग लग चुकी है। ऐसे में इस तरह के बड़े कारखानों पर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। मंत्री फुंडकर ने कहा कि यह सच है कि नाशिक की जिंदल पॉली फिल्म्स कारखाने में पिछले ढाई साल में दो बार बड़ी आग लगी। जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी, जबकि 22 लोग जख्मी हुए थे। फुंडकर ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी बड़े कारखानों को आग से निपटने के लिए संपूर्ण इंतजाम करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अब फैसला लिया है कि सभी बड़े कारखानों का महाराष्ट्र प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के जरिए ऑडिट होगा।

इसके अलावा हर 6 महीने में कारखानों का सीआईसी प्रणाली के तहत ऑडिट किया जाएगा। सदस्य नाना पटोले ने थर्ड पार्टी से ऑडिट करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि आग लगने की स्थिति में कंपनी की पूरी जिम्मेदारी होती है, इसलिए कंपनी पर कार्रवाई करनी चाहिए और उस पर पाबंदी लगानी चाहिए। मंत्री फुंडकर ने कहा कि बड़े कारखानों को बंद नहीं किया जा सकता, क्योंकि इससे रोजगार की समस्या पैदा हो सकती है। लेकिन इस तरह के कारखानों को आग से निपटने के संपूर्ण इंतजाम जरूर करने को कहा जाएगा।

Created On :   10 July 2025 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story