- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अजित पवार ने चीन से हो रहे किशमिश...
Mumbai News: अजित पवार ने चीन से हो रहे किशमिश के अवैध आयात पर रोक लगाने की मांग की

- किसानों और सरकार को हो रहा है भारी नुकसान
- किशमिश के अवैध आयात से परेशानी
Mumbai News. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री अजित पवार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर चीन से हो रही निम्न गुणवत्ता वाले किशमिश के अवैध आयात पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। अजित ने कहा कि इस अवैध आयात से भारत के अंगूर उत्पादक किसानों को भारी नुकसान हो रहा है और देश की विदेशी मुद्रा और सरकारी राजस्व को भी गंभीर क्षति पहुंच रही है। अजित ने इस संबंध में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर महाराष्ट्र केंद्र सरकार से इस पर कार्रवाई करने को कहा है।
अजित ने कहा कि चीन से बिना कर चुकाए बड़ी मात्रा में घटिया गुणवत्ता वाले किशमिश भारत में लाए जा रहे हैं। इससे सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। खासकर किशमिश के मौसम में इस तरह के अवैध आयात के चलते देश में उत्पादित किशमिश के दाम 100 से 125 रुपए प्रति किलो तक गिर गए हैं, जिससे किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस अवैध आयात को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। आयातित किशमिश की गुणवत्ता की जांच तथा कर वसूली की व्यवस्था को बंदरगाहों, हवाई अड्डों और बाजारों में सशक्त और सक्षम करने की भी मांग की, ताकि कर चोरी रोकी जा सके
Created On :   11 July 2025 8:10 PM IST