Mumbai News: स्थानीय निकाय चुनाव में टूट जाएगी महाआघाडी!, राऊत बोले - निकाय चुनाव में इंडिया-मविआ की जरुरत नहीं

स्थानीय निकाय चुनाव में टूट जाएगी महाआघाडी!, राऊत बोले - निकाय चुनाव में इंडिया-मविआ की जरुरत नहीं
  • जनता चाहती है उद्धव-राज ठाकरे मिल कर लड़े चुनाव
  • निकाय चुनाव में इंडिया-मविआ की जरुरत नहीं

Mumbai News. शिवसेना (उद्धव) के वरिष्ठ नेता संजय राऊत ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन या महा विकास आघाडी (एमवीए) जैसी व्यवस्था की आवश्यकता नहीं है। राऊत ने मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में यह भी कहा कि जनता का दबाव बढ़ रहा है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उद्धव) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) आगामी स्थानीय निकाय चुनाव मिलकर लड़ें। उन्होंने कहा चूंकि चुनावों की घोषणा अभी बाकी है, इसलिए हम उचित समय पर निर्णय लेंगे। राज्यसभा सदस्य ने पत्रकारों को महा विकास आघाडी को महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों और ‘इंडिया’ गठबंधन को लोकसभा चुनावों के लिए बनाया गया था। निकाय चुनावों के लिए ऐसे गठबंधनों की कोई आवश्यकता नहीं है। देश भर के लगभग 24 दल ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं जबकि एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद) शामिल हैं। मुंबई महानगरपालिका समेत महाराष्ट्र नगर निकायों के चुनाव इस साल के आखिर में होने की संभावना है।

राऊत ने कहा कि मैंने यह नहीं कहा कि शिवसेना और मनसे मिलकर स्थानीय निकाय चुनाव लड़ रहे हैं। मैंने कहा कि जनता की ओर से शिवसेना और मनसे पर स्थानीय निकाय चुनाव साथ मिलकर लड़ने का दबाव और मांग है।’ इसके एक दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने संकेत दिया था कि कांग्रेस निकाय चुनाव अकेले लड़ सकती है। राऊत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत द्वारा संघ विचारक दिवंगत मोरोपंत पिंगले के 75 साल की उम्र के बाद पद छोड़ने संबंधी बयान का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि भागवत का बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक संकेत है कि सितंबर में 75 साल की उम्र होने पर उन्हें शीर्ष पद से हट जाना चाहिए।

Created On :   10 July 2025 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story