Mumbai News: मंत्री शिरसाट के कमरे में रखे बैग में दिखा नोटों का बंडल, राऊत ने पोस्ट किया वीडियो

मंत्री शिरसाट के कमरे में रखे बैग में दिखा नोटों का बंडल, राऊत ने पोस्ट किया वीडियो
  • संजय राऊत ने पोस्ट किया मंत्री का वीडियो
  • शिरसाट ने कहा- राऊत ने आज भी भौंकने का काम किया

Mumbai News. शिवसेना (शिंदे) नेता और राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट फिर विवादों में हैं। एक दिन पहले ही आयकर विभाग की नोटिस को लेकर चर्चा में थे। उसके पहले उनके बेटे के विट्स होटल के सौदे को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। जबकि शुक्रवार को शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय राऊत ने अपने एक्स अकाउंट पर शिरसाट का एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें शिरसाट बेड पर बैठे दिख रहे हैं और उनके पास एक बैग है जिसमें नोटों का बंडल जैसा कुछ दिख रहा है। इस पर राऊत ने लिखा कि वीडियो को आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को देखना चाहिए। देश में क्या चल रहा है। इस पर विधानसभा परिसर में प्रतिक्रिया देते हुए शिरसाट ने कहा कि संजय राऊत ने हमेशा की तरह आज भी भौंकने का काम किया है।

बैग में पैसे नहीं, मंत्री संजय शिरसाट का दावा

ऐसे स्टेटमेंट सिर्फ संजय राऊत ही कर सकते हैं। सुबह उठते ही एकनाथ शिंदे, रात होती है तो एकनाथ शिंदे, सभा होती है तो एकनाथ शिंदे, उनका निशाना एकनाथ शिंदे ही होते हैं। संजय राऊत जैसे पागल शख्स के लिए ठाणे में हमने बेड आरक्षित रखा है। इस मूर्ख आदमी के लिए समय खराब न करें। वीडियो में जो दिख रहा है, वह मेरा घर है। मैं बनियान पहनकर बैठा हूं। बगल में मेरा श्वान है। इसका मतलब है कि मैं यात्रा से लौटा हूं। पैसे की इतनी बड़ी बैग होती तो कपाट में रखता ना। उन्हें पैसे के सिवाय कुछ नहीं दिखता। हमारे पास मातोश्री-2 नहीं है। मेरा घर मेरे संसदीय क्षेत्र में है, वहां सभी को अनुमति है। कोई वीडियो बना लिया तो उस पर कोई रोक नहीं है। दूसरी महिलाओं से छल करनेवाला हमारी बैग क्या देख रहा है।

क्या है राऊत के पोस्ट में

संजय राऊत ने एक्स पर दो पोस्ट की है। जिसमें एक पोस्ट प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को लक्ष्य करके लिखी गई है। जबकि दूसरी पोस्ट में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर टिप्पणी की गई है। राऊत ने लिखा है कि मुझे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर दया आती है। अपनी इज्जत के साथ कितना खिलवाड़ वे देखते रहेंगे। लाचारी का दूसरा नाम फडणवीस!

Created On :   11 July 2025 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story