Mumbai News: वर्सोवा की लाडली बहनों को अपनी जेब से हर 500 रुपए देगा यह भाजपा का नेता

वर्सोवा की लाडली बहनों को अपनी जेब से हर 500 रुपए देगा यह भाजपा का नेता
  • विश्व महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को सहायता राशि
  • राशि वितरित करने के लिए आवेदन भरने की शुरुआत की गई

Mumbai News. सामाजिक संस्था "सत्यवादी' के अध्यक्ष व प्रदेश भाजपा (अल्पसंख्यक मोर्चा) उपाध्यक्ष एसएम खान वर्सोवा विधानसभा की 10 हजार लाडली बहनों को हर माह 500 रुपए की धनराशि अपनी संस्था की तरफ से देंगे। विश्व महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को यह सहायता राशि वितरित करने के लिए आवेदन भरने की शुरुआत की गई। खान ने दावा किया मैं अपने जीवन पर्यंत मैं महिलाओं को यह धनराशि प्रदान करता रहूंगा।

हर महीने परिवार में एक महिला को यह आर्थिक मदद दी जाएगी। यह धनराशि लाडली बहनों के घर का खर्च के लिए काम आएगा। बता दें कि राज्य सरकार की तरफ से लाडली बहन योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को हर माह 1500 रुपए की धनराशि दी जाती है। बीते विधानसभा चुनाव में महायुति के उम्मीदवारों को इस योजना का फायदा मिला था।

Created On :   9 March 2025 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story