फैसला: नागपुर के गणेश मंदिर टेकडी को मिला अ वर्ग पर्यटन स्थल दर्जा, आचार संहिता तक शासन आपके द्वार अभियान

नागपुर के गणेश मंदिर टेकडी को मिला अ वर्ग पर्यटन स्थल दर्जा, आचार संहिता तक शासन आपके द्वार अभियान
  • शासन आपके द्वार अभियान लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के दिन तक चलेगा
  • गणेश मंदिर टेकडी को मिला अ वर्ग पर्यटन स्थल दर्जा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार का शासन आपके द्वार अभियान लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के दिन तक चलेगा। सरकार ने शासन आपके द्वार अभियान की अवधि आचार संहिता लागू होने के दिन अथवा 31 मार्च 2024 (इसमें से जो पहले आएगा, उस दिन तक) अभियान को शुरू करने का फैसला लिया है। सोमवार को सरकार के नियोजन विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। हालांकि आचार संहिता अगले कुछ दिनों में लागू होने के संभावना है। इससे पहले शासन आपके द्वार अभियान की अवधि 31 जनवरी को खत्म हो गई थी। जिसके बाद सरकार ने अब 1 फरवरी से 31 मार्च 2024 अथवा आचार संहिता लागू होने के दिन तक अवधि बढ़ाने का फैसला लिया है। राज्य में 15 अप्रैल 2023 से शासन आपके द्वार अभियान शुरू है। इसके तहत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को एक ही जगह पर उपलब्ध कराया जाता है।

नागपुर के गणेश मंदिर टेकडी को मिला अ वर्ग पर्यटन स्थल का दर्जा

नागपुर शहर के श्री गणेश मंदिर टेकडी को ‘अ' वर्ग पर्यटन स्थल का दर्जा दिया गया है। प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया है। श्री गणेश मंदिर टेकडी की मूर्ति लगभग 200 साल पुरानी है। इस स्थल पर प्रति वर्ष लगभग 10 लाख स्थानीय श्रद्धालु आते हैं। जबकि 150 से 200 विदेशी श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। सरकार के मुताबिक नागपुर के जिलाधिकारी कार्यालय और राज्य के पर्यटन निदेशालय की ओर से पत्र लिखा गया था।

Created On :   11 March 2024 2:43 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story