महाराष्ट्र के चार शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार

महाराष्ट्र के चार शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार
शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. शिक्षकों के अद्वितीय योगदान को रेखांकित करने के उद्देश्य से दिए जाने वाले 2023 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए महाराष्ट्र से एक शिक्षिका और तीन प्रोफेसरों को चुना गया है। पुरस्कार पाने वालों में शिक्षिका मृणाल गांजले, डॉ चंद्र गौड़ा पाटील, डॉ सुनोज राघवन और प्रोफेसर केशव सांगले शामिल है। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर यहां विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करेंगी।

इस वर्ष से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के दायरे को बढ़ाया गया है। इसमें उच्च शिक्षा विभाग तथा कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के शिक्षकों को भी शामिल किया गया है। इस वर्ष कुल 75 चुनिंदा पुरस्कार विजेताओं, जिनमें 50 स्कूली अध्यापकों, उच्च शिक्षा विभाग से 13 शिक्षकों तथा कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय से 12 शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रदेश से कुल चार शिक्षक सम्मानित होंगे। स्कूली अध्यापकों की श्रेणी में पुणे जिले के म्हालुंगे स्थित जिला परिषद स्कूल की शिक्षिका मृणाल गांजले और उच्च शिक्षा विभाग श्रेणी में धुले जिले के शिरपुर स्थित आर सी पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में प्रोफेसर डॉ चंद्रगौडा पाटील, आईआईटी मुंबई के डॉ सुनोज राघवन और वीरमाता जीजाबाई प्रौद्योगिकी संस्थान (वीजेटीआई, मुंबई) में प्रोफेसर केशव सांगले शामिल है। पुरस्कार के रूप में प्रमाणपत्र, पचास हजार रुपये का नकद पुरस्कार और एक रजत पदक दिया जाएगा।

Created On :   2 Sept 2023 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story