एनसीबी ने 20 किलो एमडी ड्रग्स के साथ 3 को किया गिरफ्तार

एनसीबी ने 20 किलो एमडी ड्रग्स के साथ 3 को किया गिरफ्तार
  • 50 करोड़ रुपए बाजार में ड्रग्स की कीमत
  • 5 शहरों में बिछाया जाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एनसीबी मुंबई इकाई ने 50 करोड़ रुपए के ड्रग्स मामले में मुख्य आरोपी और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। एनसीबी ने 9 जून को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डोंगरी इलाके से तीन लोगों को 20 किलो एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार किया था, जिसकी बाजार में कीमत 50 करोड़ रुपए थी। इस मामले में मुख्य आरोपी फैसल एस. तभी से फरार चल रहा था। गुप्त जानकारी के आधार पर एनसीबी ने फैजल और उसके दो साथी-अजीम बी. और इरफान एफ. को गिरफ्तार किया है।

एनसीबी ने जून महीने में जब बड़ी खेप पकड़ी थी, उस वक्त से ही फैसल जांच एजेंसी को चकमा दे रहा था। जांच एजेंसी ने नांदेड़, सोलापुर, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में छापेमारी करने के बाद इस आरोपी को 6 जुलाई की रात को पुणे के हिवरगाव पावसा टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया। जांच में यह बात सामने आई है कि फैजल एस.,अजीम बी. और इरफान एफ. लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और ड्रग्स के धंधे में संलिप्त हैं। उन्होंने मुंबई और आस-पास के इलाकों में अपने ग्राहकों का अच्छा खासा जाल बिछा रखा था। एनसीबी ने इनके बैंक खातों और करोड़ों रुपए की संपत्ति को अटैच किया है। एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक अमित घावटे ने बताया कि आगे की जांच जारी है।

Created On :   7 July 2023 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story