- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राकांपा (शरद) का शिविर शुरू - शिविर...
शिर्डी: राकांपा (शरद) का शिविर शुरू - शिविर में रोहित पवार के नहीं पहुंचने पर जयंत पाटील से अनबन की खबरें आईं सामने
- जयंत पाटील से नाराज तो नहीं हैं रोहित पवार
- रोहित की जयंत पाटील से अनबन की खबरें
डिजिटल डेस्क, मुंबई. शिर्डी में दो दिनों तक चलने वाला राकांपा (शरद) का पदाधिकारी और कार्यकर्ता शिविर बुधवार को शुरू हुआ जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं। पहले दिन पार्टी के शिविर में कर्जत जामखेड के विधायक रोहित पवार विदेश में होने के चलते गैरहाजिर रहे। हालांकि रोहित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बयान जारी करते हुए कहा कि उनका विदेश दौरा पूर्वनियोजित था। हालांकि सोशल मीडिया पर राकांपा (शरद) प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील और रोहित पवार के बीच अनबन की खबरें प्रसारित हो रहीं हैं जिसे रोहित पवार और जयंत पाटील ने सिरे से खारिज कर दिया है।
जयंत पाटील ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी का शिविर 4 जनवरी तक चलेगा। रोहित पवार विदेश दौरे के चलते शिविर के पहले दिन उपस्थित नहीं हो पाए। पाटील ने कहा कि रोहित ने उन्हें फोन पर बुधवार शाम या फिर गुरुवार सुबह तक पहुंचने की बात कही है। रोहित पवार से मनमुटाव की खबरों पर पाटील ने कहा कि मैं बहुत गरीब आदमी हूं। मेरा किसी के साथ विवाद नहीं हो सकता। मैं पार्टी का काम कर रहा हूं और सभी को एक साथ लेकर चल रहा हूं।
शिर्डी में पार्टी के शिविर में शामिल नहीं होने पर रोहित पवार ने अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए कहा है कि मैं पूर्व नियोजित कार्यक्रम के चलते इस शिविर में शामिल नहीं हो सका। इसको लेकर मैंने पार्टी के नेताओं से भी चर्चा की है। किसी को भी इसे राजनीतिक रंग देने की जरुरत नहीं है। हम सब एक साथ हैं और शरद पवार और प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील के मार्गदर्शन में राज्य के हित के लिए एकजुट होकर लड़ेंगे और जीतेंगे। गौरतलब है कि दो दिनों तक चलने वाले पार्टी के राज्य स्तरीय शिविर में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की जा रही है। पहले दिन पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार गुरुवार को पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे।
Created On :   3 Jan 2024 9:02 PM IST