वार-पलटवार: पडलकर की अजित पर अभद्र टिप्पणी से भड़की राकांपा

पडलकर की अजित पर अभद्र टिप्पणी से भड़की राकांपा
  • शरद पवार के जैसे भाजपा में 500 नेता
  • पडलकर की अजित पर अभद्र टिप्पणी
  • भड़की राकांपा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर अभद्र टिप्पणी करने के कारण राकांपा (अजित) भड़क गई है। पडलकर ने अजित के खिलाफ विवादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि मैं उन्हें उपमुख्यमंत्री नहीं मानता हूं। इससे नाराज राकांपा (अजित) ने पडलकर पर लगाम लगाने के लिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से शिकायत करने का फैसला किया है। दरअसल, पडलकर ने धनगर आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री फडणवीस को पत्र लिखा है। लेकिन उस पत्र में उपमुख्यमंत्री अजित के नाम का उल्लेख नहीं था। इस पर सोमवार को नई दिल्ली में पत्रकारों ने जब पडलकर से सवाल पूछा तो उन्होंने पूरे पवार परिवार के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। पडलकर ने राकांपा (शरद) अध्यक्ष शरद पवार, राकांपा (शरद) की सांसद सुप्रिया सुले और उपमुख्यमंत्री अजित के खिलाफ झूठा सहित कई विवादित व अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। पडलकर ने कहा कि मैं अजित को उपमुख्यमंत्री नहीं मानता हूं। इसलिए मेरा उन्हें पत्र देने का कोई मतलब नहीं है। क्योंकि अजित मेरे राजनीतिक विरोधी रहे हैं। वे अभी भले ही भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं। लेकिन ऐसी परिस्थिति नहीं है कि उनकी भूमिका बदल गई है। इसलिए मैं अजित को पत्र लिखना जरूरी नहीं समझता हूं।

शरद पवार के जैसे भाजपा में 500 नेता

भाजपा विधायक पडलकर ने राकांपा (शरद) अध्यक्ष शरद पवार के जैसे पूरे देश में भाजपा के भीतर 500 लोग हैं। उन्होंने कहा कि राकांपा (शरद) साल 2024 के लोकसभा चुनाव में थोड़ी बहुत नजर आएगी। लेकिन साल 2029 के लोकसभा चुनाव में पार्टी कहीं पर भी नहीं दिखेगी।

मैं फडणवीस से पडलकर की शिकायत करूंगा- तटकरे

पडलकर के अभद्र टिप्पणी पर राकांपा (अजित) के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कड़ी नाराजगी जताई है। तटकरे ने कहा कि पडलकर की विकृत मानसिकता है। राकांपा (अजित) इस तरह की टिप्पणी को बिल्कुल सहन नहीं करेगी। भाजपा को ऐसे विकृत मानसिकता के व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए। मैं खुद उपमुख्यमंत्री फडणवीस से पडलकर की शिकायत करूंगा।


Created On :   19 Sep 2023 9:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story