राकांपा सांसद सुप्रिया बोलीं- बेटे से अच्छी तो बेटियां हैं- पवार क्यों दें आशीर्वाद

राकांपा सांसद सुप्रिया बोलीं- बेटे से अच्छी तो बेटियां हैं- पवार क्यों दें आशीर्वाद
  • राकांपा सांसद सुप्रिया का निशाना
  • बोलीं- बेटे से अच्छी तो बेटियां हैं
  • पवार क्यों दें आशीर्वाद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपमुख्यमंत्री अजित पवार के राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की उम्र हो गई वाले बयान पर सांसद सुप्रिया सुले ने हमला बोला है। सुप्रिया ने अजित का नाम लिए बिना कहा कि पवार उन्हें आखिर आशीर्वाद क्यों दें? सुप्रिया ने कहा कि उन्होंने अपने पिता समान व्यक्ति को घर बैठने के लिए करना कहां तक उचित है। ऐसे बेटों से अच्छा तो बेटियां हैं? सुप्रिया ने कहा कि उद्योगपति रतन टाटा पवार से तीन साल बड़े हैं। वे 86 साल की आयु में भी टाटा कंपनी के लिए काम करते हैं। अभिनेता अमिताभ बच्चन की आयु 82 साल है। लेकिन विज्ञापनों में सबसे अधिक लोकप्रिय अमिताभ हैं। सीरम संस्थान के प्रमुख साइरस पूनावाला 84 साल की आयु में काम कर रहे हैं। सुप्रिया ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला भी पवार से उम्र में तीन साल बड़े हैं। वे अब भी सक्रिय हैं।

Created On :   5 July 2023 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story