- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिंदखेडा, दोंडाईचा और नारदाना...
New Delhi News: शिंदखेडा, दोंडाईचा और नारदाना स्टेशनअमृत भारत स्टेशन में हो शामिल, डोंडाई स्टेशन पर रुके सुपरफास्ट

- डोंडाई स्टेशन पर सुपरफास्ट ट्रेनों का हो ठहरावः रावल
- रेलमंत्री से मिले रावल, धुले और नंदुरबार में रेल सुविधाओं को लेकर दिया ज्ञापन
- भिवंडी-दिवा मेमू लोकल ट्रेन सेवा जल्द हो शुरूः म्हात्रे
New Delhi News. महाराष्ट्र के विपणन एवं प्रोटोकॉल मंत्री जयकुमार रावल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर धुले और नंदुरबार जिलों में रेल सुविधाओं के विकास और गाडियों के ठहराव की मांग की। इस दौरान उन्होंने रेल मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। रावल ने औद्योगिक, कृषि और पर्यटन के क्षेत्र में डोंडाई शहर के महत्व को रेखांकित करते हुए, डोंडाई स्टेशन पर सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव दिए जाने की मांग की । नासिक और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले राजमार्ग और निकटवर्ती तोरणमल, बलसाना तीर्थ स्थलों के कारण इस शहर का विशेष महत्व है। वर्तमान में सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव न होने से यात्रियों को असुविधा हो रही है। रावल ने यह भी अनुरोध किया कि 2023 में शुरू होने वाली दादर-भुसावल विशेष ट्रेन (09051/52, 09049/50) को नियमित किया जाए। विपणन मंत्री ने शिंदखेडा, दोंडाईचा और नारदाना स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने की भी मांग की। इसके साथ ही रावल ने केंद्रीय आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन से भी शिष्टाचार मुलाकात की।
भिवंडी-दिवा मेमू लोकल ट्रेन सेवा जल्द हो शुरूः म्हात्रे
एनसीपी (शरद) सुरेश म्हात्रे ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर भिवंडी-दिवा मेमू लोकल ट्रेन सेवा जल्द शुरू करने की मांग की। उन्होंने रेल मंत्री को बताया कि भिवंडी देश का एक प्रमुख टेक्सटाइल और वेअरहाउसिंग हब है, जहां से प्रतिदिन हजारों श्रमिक, विद्यार्थी और व्यापारी वर्ग आवागमन करता है। इसके बावजूद, भिवंडी से दिवा स्टेशन के लिए चलने वाली मेमू लोकल सेवाएं अत्यंत सीमित हैं और वर्तमान सेवा इस क्षेत्र की बढ़ती जनसंख्या और आवश्यकताओं की पूर्ति में असमर्थ सिद्ध हो रही है। ऐसे में भिवंडी-दिवा मेमू लोकल ट्रेन सेवा जल्द शुरू करने की आवश्यकता है।
Created On :   7 Aug 2025 9:18 PM IST