New Delhi News: उद्धव ने कहा - हम हिंदी के विरोधी नहीं, इसे थोपना गलत ,भाषा विवाद भाजपा की देन

उद्धव ने कहा - हम हिंदी के विरोधी नहीं, इसे थोपना गलत ,भाषा विवाद भाजपा की देन
  • हम दोनों भाईयों के बीच में तीसरे की जरूरत नहीं
  • पाकिस्तान के साथ क्रिकेट क्यों, उठाया सवाल

New Delhi News. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (उद्धव) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज्य में जारी भाषा विवाद पर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि हम हिंदी सहित किसी भी भाषा के विरोधी नहीं हैं, लेकिन इसे जबरदस्ती थोपने के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि भाषा विवाद भाजपा की देन है, जो हिंदी को थोपने की कोशिश में जुटी है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के डिनर में शामिल होने दिल्ली पहुंचे उद्धव गुरूवार को पार्टी सांसद संजय राऊत के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने भाजपा से पूछा कि हिंदी भाषी प्रदेश में क्या आप तमिल, तेलुगु, मराठी जैसी भाषा जबरदस्ती पढ़ाएंगे? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात से आते हैं, लेकिन हिंदी अच्छी बोलते हैं। तो क्या उन्हें हिंदी बचपन से पढ़ाई गई थी? सच्चाई यह है कि जरूरत के हिसाब से हर कोई भाषा सीख लेता है। सरकार को चाहिए कि वह भाषा के नाम पर जबरदस्ती न करे।

‘हम दोनों भाईयों के बीच में तीसरे की जरूरत नहीं’

मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के विपक्षी इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के सवाल पर उद्धव ठाकरे ने कहा, “हम दोनों भाई काफी सक्षम हैं। हमें जो करना होगा, हम करेंगे। इसके लिए किसी तीसरे की आवश्यकता नहीं है”। दरअसल महाराष्ट्र की सियासत में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 20 साल बाद एक मंच पर आए हैं और माना जा रहा है कि बीएमसी सहित अन्य निकाय चुनाव दोनों भाई मिलकर लड़ेंगे।

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट क्यों?

अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसानों के हित की बात करने पर उद्धव ठाकरे ने मोदी को घेरते हुए कहा कि दो तीन साल पहले जो किसान दिल्ली आना चाहते थे, उन्हें इसी सरकार ने रोका था। कई किसानों ने जान दे दी। तब किसान क्यों नहीं याद आए थे? उन्होंने कहा कि किसानों के मसले पर सरकार का असली चेहरा धीरे-धीरे सामने आ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित चीन यात्रा और ‘दुश्मन’ देश पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने को लेकर भी शिवसेना (उद्धव) प्रमुख ने केन्द्र सरकार को आड़े हाथ लिया।

Created On :   7 Aug 2025 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story