New Delhi News: यूपीएससी में महाराष्ट्र के सफल मेधावी छात्रों को किया जाएगा सम्मानित

यूपीएससी में महाराष्ट्र के सफल मेधावी छात्रों को किया जाएगा सम्मानित
  • मेधावी छात्रों का सम्मानित करेगा ‘पुढचे पाउल’
  • महाराष्ट्र के लगभग 90 उम्मीदवारों को किया जाएगा सम्मानित
  • 20 अगस्त को आयोजित होगा सम्मान समारोह

New Delhi News. राष्ट्रीय राजधानी स्थित मराठी अधिकारियों की ‘पुढचे पाउल’ पहल के माध्यम से संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में सफल मराठी उम्मीदवारों को 20 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे यहां एनडीएमसी सभागार में सम्मानित किया जाएगा। पुढचे पाउल’ संगठन के अध्यक्ष और पूर्व विदेश सचिव ज्ञानेश्वर मुले ने सोमवार को यहां महाराष्ट्र सदन में एक संवाददाता-सम्मेलन में इस कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि लगातार सातवें वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुले ने बताया कि सम्मान समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के सचिव संजय कुमार, ज्ञानप्रबोधिनी संस्था के विवेक कुलकर्णी और सविता ताई कुलकर्णी, साथ ही एसएसबी की अतिरिक्त महानिदेशक अनुपमा चंद्रा और सीआईएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक पद्माकर रणपिसे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। दिल्ली से कई वरिष्ठ मराठी अधिकारी भी इस अवसर पर मार्गदर्शन करेंगे।

दिल्ली स्थित मराठी अधिकारियों के संगठन ’पुढचे पाउल’ ने 2018 से हर वर्ष यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मराठी उम्मीदवारों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है। इस वर्ष महाराष्ट्र के लगभग 90 उम्मीदवारों ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।



Created On :   18 Aug 2025 10:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story