- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बॉम्बे हाईकोर्ट में नवाब मलिक की नई...
बॉम्बे हाईकोर्ट में नवाब मलिक की नई मेडिकल रिपोर्ट पेश
- ईडी के वकील ने रिपोर्ट पढ़ने के लिए मांगा समय
- अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई एक दिन के लिए टली
- मनी लांड्रिंग मामला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक की मेडिकल रिपोर्ट बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में पेश की गई। ईडी की ओर से अदालत में पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने नई रिपोर्ट को पढ़ने के लिए समय मांगा। इसलिए हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई गुरुवार तक के लिए टाल दी।
न्यायमूर्ति अनुजा प्रभु देसाई की एकलपीठ के समक्ष बुधवार को मलिक के वकील अमित देसाई ने उनकी नई मेडिकल रिपोर्ट पेश की। उन्होंने अदालत को बताया कि 31 मई को नई मेडिकल रिपोर्ट ली गई है। इससे पहले सेशन कोर्ट में मेडिकल रिपोर्ट पेश की गई थी। रिपोर्ट में मलिक की एक किडनी फेल और दूसरी किडनी भी केवल 60 फीसदी ही काम करने की जानकारी दी गई है। मलिक के वकील देसाई ने नई मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अंतरिम जमानत के लिए पक्ष रखने की कोशिश की। एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने नई मेडिकल रिपोर्ट को पढ़ने के लिए समय मांगा। पीठ ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए सुनवाई गुरुवार तक के लिए टाल दी। मलिक को ईडी ने पिछले साल 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था. वह किडनी और यूरिन की समस्या से जूझ रहे हैं। उनका प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
Created On :   14 Jun 2023 10:31 PM IST