तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों का घुटा दम - अखबार से हवा खाते दिखे बुजुर्ग यात्री

तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों का घुटा दम - अखबार से हवा खाते दिखे बुजुर्ग यात्री
  • ट्रेन के एसी फेल होने की शिकायत
  • गर्मी से बेहाल ट्रेन में सफर
  • वेंटिलेशन की कोई व्यवस्था नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मडगांव से मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस आने वाली ट्रेन संख्या 22120 तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों ने मंगलवार को ट्रेन के एसी फेल होने की शिकायत की। एसी नहीं चलने के कारण ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों का दम घुट रहा था। इस दौरान ट्रेन में बुजुर्ग यात्री भी सफर कर रहे थे। तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों ने इसकी शिकायत जब ट्विटर पर की, तो रेलवे प्रशासन हरकत में आया। गर्मी से बेहाल ट्रेन में सफर कर रहे बुजुर्ग यात्री अपने कोच में अखबार से हवा करते नजर आ रहे थे।

आर जे मृण्मयी, शिकायतकर्ता यात्री के मुताबिक न तो एसी चल रहा है और न ही ट्रेन में वेंटिलेशन की कोई व्यवस्था है। ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण हालत खराब हो रही है। बुजुर्ग यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी हो रही थी। ट्रेन में साफ-सफाई भी नहीं थी। ट्रेन का कोई भी स्टाफ जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं था।

अनिल कुमार जैन, उप मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, मध्य रेलवे के मुताबिक तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में एसी नहीं चलने की शिकायत मिली थी। शिकायत मिलने के तुरंत बाद 10 मिनट में एसी को ठीक कर दिया गया।

सुभाष गुप्ता , रेल प्रवासी संघ के मुताबिक गर्मी में एसी फेल होना बहुत ही दुखद है। ऐसी ट्रेन में ओपन खिड़की नहीं होती है, ऐसे में हवा आने-जाने की कोई सुविधा नहीं होती है। इन हालातों में बुजुर्ग यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। यह रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही है। ट्रेन को सेवा में लाने से पहले अच्छी तरह से सिस्टम की जांच की जानी चाहिए। लेकिन रेलवे प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता है।


Created On :   17 May 2023 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story