- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फेस ऑथेंटिकेशन फीचर वाला पीएम-किसान...
फेस ऑथेंटिकेशन फीचर वाला पीएम-किसान ऐप लॉन्च
- फेस ऑथेंटिकेशन फीचर
- पीएम-किसान ऐप लॉन्च
- किसान बिना ओटीपी फेस स्कैन कर ई-केवाईसी कर सकेंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ के अंतर्गत फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का पीएम-किसान मोबाइल ऐप लॉन्च किया। आधुनिक टेक्नालोजी से युक्त इस ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का उपयोग कर किसान दूरदराज, घर बैठे भी आसानी से बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के ही फेस स्कैनर ई-केवाइसी पूरा कर सकता है और 100 अन्य किसानों को भी उनके घर पर ई-केवाईसी करने में मदद कर सकता है।
दरअसल केन्द्र सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य रूप से पूरा करने की आवश्यकता समझते हुए किसानों का ई-केवाईसी करने की क्षमता को राज्य सरकारों के अधिकारियों तक भी बढ़ाया है, जिससे हरेक अधिकारी 500 किसानों हेतु ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकता है। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि प्रधसानमंत्री किसान सम्मान निधि के क्रियान्वयन में राज्य सरकारों ने काफी परिश्रमपूर्वक अपनी भूमिका का निर्वहन किया है। इसी का परिणाम है कि लगभग साढ़े 8 करोड़ किसानों को केवाईसी के बाद हम योजना की किस्त देने की स्थिति में आ गए हैं। यह प्लेटफॉर्म जितना परिमार्जित होगा, वह पीएम-किसान के काम तो आएगा ही, किसानों को कभी भी कोई लाभ देना हो, तब भी केन्द्र व राज्य सरकारों के पास पूरा डेटा उपलब्ध होगा।
Created On :   22 Jun 2023 8:46 PM IST