आईएएस अफसरों का तबादला - आर विमला होंगी खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड की नई सीईओ

आईएएस अफसरों का तबादला - आर विमला होंगी खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड की नई सीईओ
  • चार आईएएस अफसरों का तबादला
  • आर विमला होंगी खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड की नई सीईओ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने चार आईएएस अफसरों का तबादलाकर दिया है। राज्य खादी और ग्रामोद्योग मंडल (बोर्ड) की नई मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आर विमला होंगी। साल 2009 बैच की आईएएस अफसर विमला पुणे में महिला व बाल विकास आयुक्त पद पर कार्यरत थीं। पुणे के समाज कल्याण आयुक्त डॉ. प्रशांत नारनवरे अब महिला व बाल विकास आयुक्त पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड (पीएमपीएमएल) के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक ओम प्रकाश बकोरिया राज्य के नए समाज कल्याण आयुक्त होंगे। जबकि पुणे में पीएमपीएमएल के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक सचिंद्र प्रताप सिंह को बनाया गया है।


Created On :   6 July 2023 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story