- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राहुल नार्वेकर बोले - सुप्रीम कोर्ट...
राहुल नार्वेकर बोले - सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देने में 10 महीने लिए, मैं 2 महीने में कैसे दूं
- सत्ता संघर्ष को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर
- राहुल नार्वेकर बोले - प्रयास है कि मामले में जल्द से जल्द फैसला हो
- संजय राऊत के ऊपर दर्ज हो विशेषाधिकार हनन का मामला-संजय शिरसाट
डिजिटल डेस्क, मुंबई, प्रमुख संवाददाता। महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। शिंदे गुट के 16 विधायकों की अयोग्यता को लेकर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मंगलवार को जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला देने में 10 महीने का समय लगा दिया तो फिर मैं 2 महीने में इस पर कैसे फैसला दे सकता हूं? नार्वेकर ने कहा कि मेरा प्रयास है कि इस मामले में जल्द से जल्द फैसला हो। उधर, शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राऊत के खिलाफ विवादास्पद बयानों के लिए विधानसभा अध्यक्ष से विशेषाधिकार हनन का मामला चलाने की मांग की है।
एकनाथ शिंदे गुट असली शिवसेना
नार्वेकर ने विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एकनाथ शिंदे गुट को चुनाव आयोग ने असली शिवसेना माना है। उन्होंने कहा कि अब मुझे जुलाई 2022 की परिस्थिति को देखना होगा कि उस समय पार्टी की स्थिति क्या थी? उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने विधायकों की अयोग्यता के बारे में विधानसभा अध्यक्ष को फैसला लेने की छूट दी है जिसके लिए मैं सही फैसला लूंगा। नार्वेकर ने शिवसेना सांसद संजय राऊत का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं, जिस पर मेरा कोई ध्यान नहीं है।
उन्होंने कहा कि उनके पास 5 से ज्यादा याचिकाएं लंबित हैं जिन पर फैसला लेना बाकी है। उद्धव गुट के विधायकों के पत्र पर नार्वेकर ने कहा कि उन्हें अभी तक इस तरह का कोई पत्र नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव आयोग से भी संपर्क करेंगे क्योंकि आयोग ने ही कुछ महीने पहले एकनाथ शिंदे के गुट को असली शिवसेना बताया था। राज्य के मंत्री उदय सामंत ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि विधानसभा अध्यक्ष नियमों के मुताबिक ही फैसला देंगे।
शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद और प्रवक्ता संजय राऊत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने संजय राऊत पर विशेषाधिकार हनन का मामला दर्ज करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को पत्र लिखा है। शिरसाट ने पत्र में लिखा है कि 11 मई के बाद से संजय राऊत मीडिया और सामना अखबार के जरिए विवादास्पद बयान दे रहे हैं। उन्होंने नाशिक में पत्रकार परिषद में भी महाराष्ट्र की सरकार को अवैध सरकार बताया था और पुलिस को सरकार का आदेश नहीं मानने का बयान दिया था। शिरसाट ने राऊत पर आरोप लगाया है कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पर भी बयान देते हुए कहा था कि अगर उन्होंने विधायकों की अयोग्यता के बारे में गलत निर्णय दिया तो फिर उन्हें रास्ते पर घूमने नहीं दिया जाएगा। इसलिए मुझे लगता है कि संजय राऊत पर विशेषाधिकार हनन का मामला चलना चाहिए।
Created On :   17 May 2023 6:24 PM IST