बॉम्बे हाईकोर्ट में नवी मुंबई के तलोजा जेल अधीक्षक ने दाखिल किया हलफनामा

बॉम्बे हाईकोर्ट में नवी मुंबई के तलोजा जेल अधीक्षक ने दाखिल किया हलफनामा
  • तलोजा जेल में पानी मीटर रीडर लगाने की बात कही
  • आर्थिक उपलब्धता नहीं होने की बात कही
  • तलोजा जेल में कैदियों को पीने के पानी की समस्या का मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई. बॉम्बे हाई कोर्ट ने नवी मुंबई के तलोजा जेल अधीक्षक दत्तात्रय गावडे ने तलोजा सेंट्रल जेल के कैदियों के लिए स्वच्छ पेयजल के मामले में हलफनामा दायर किया, जिसमें उन्होंने जेल में वाटर रीडिंग मीटर लगाने की बात कही है। पिछले दिनों अदालत ने तलोजा जेल में वाटर रीडिंग मीटर लगाने का निर्देश दिया था। न्यायमूर्ति रेवती मोहिते ढेरे और न्यायमूर्ति गौरी गोडसे की खंडपीठ के समक्ष गुरुवार को तलोजा जेल में बंद एक पूर्व पुलिसकर्मी और एक अन्य पुलिस अधिकारी की हत्या के आरोपी अभय कुरुंदकर की ओर से वकील संदेश मनीखेडकर और सप्तदीप चौधरी की दाखिल याचिका की सुनवाई हुई। खंडपीठ ने जेल अधीक्षक गावडे से पूछा कि क्या सभी कैदियों के लिए स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था हो गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए फंड की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए और समय की मांग की।

अदालत ने उन्हें चार सप्ताह का समय दिया है। तलोजा के एक कैदी कुरुंदकर ने जेल के कैदियों के लिए पर्याप्त पानी की मांग की और दावा किया था कि शहर के स्थानीय योजना प्राधिकरण और औद्योगिक विकास निगम (सिडको) से पानी की आपूर्ति पूरी तरह से अपर्याप्त थी। पिछले दिनों सुनवाई के दौरान अदालत ने जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) को 17 जून को जेल का दौरा करने और सिफारिशों के साथ 22 जून को रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।

Created On :   7 July 2023 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story