- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शरद पवार और अजित पवार में तनातनी...
शरद पवार और अजित पवार में तनातनी जारी, अब और तेज होगी जुबानी जंग
- राकांपा में टूट के बाद तनातनी
- पहली बार जनता की अदालत में शरद पवार
- शरद पवार और अजित पवार में तनातनी
डिजिटल डेस्क, मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद गुट और अजित गुट में तनातनी बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार को अजित पवार और अजित गुट सांसद प्रफुल्ल पटेल ने पत्रकार परिषद में एक बार फिर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पर निशाना साधते हुए गुरुवार को दिल्ली में हुई राकांपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को अवैध करार दिया है। प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि जब 30 जून 2023 को हुई बैठक में राकांपा के विधायकों ने बहुमत के आधार पर शरद पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटा दिया था, तो वह पार्टी की बैठक बुला ही नहीं सकते।
पटेल ने कहा कि मामला चुनाव आयोग और राज्य विधानसभा अध्यक्ष के पास लंबित है। ऐसे में शरद पवार द्वारा बुलाई गई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता। उधर, शरद पवार ने राकांपा में हुई बगावत के खिलाफ जनता की अदालत में जाने की शुरुआत कर दी है। जहां शनिवार को नासिक के येवला में पवार जनसभा को संबोधित करेंगे।
सांसद और विधायकों पर की गई कार्रवाई अवैध- प्रफुल्ल पटेल
प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि 30 जून को हुई बैठक में अजित पवार को राकांपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था, जबकि मुझे पार्टी का कार्याध्यक्ष बनाया गया था। शरद पवार की उस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए, जिसमें प्रफुल्ल और तटकरे को पार्टी से बाहर निकाल दिया था, पर प्रफुल्ल ने कहा कि किसी भी सांसद को पार्टी से बाहर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पास कर ही निकाला जा सकता है। लेकिन पवार ने बगैर बैठक बुलाए ही उन्हें और तटकरे को पार्टी से निकाल दिया, जो पूरी तरह से अवैध है। पटेल ने कहा कि जयंत पाटील ने नौ विधायकों के खिलाफ महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के पास अयोग्य करने की जो याचिका दाखिल की है, वह भी पूरी तरह से अवैध है, क्योंकि जयंत पाटील को उनके पद से 30 जून को हटा दिया था। ऐसे में उन्हें इस तरह के फैसले लेने का कोई अधिकार नहीं है।
पार्टी दफ्तर पर फिलहाल दावा नहीं करेगा अजित गुट
अजित गुट क्या राकांपा प्रदेश कार्यालय पर अपने दावा ठोकेगा, इस सवाल के जवाब में प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उनकी योजना फिलहाल सड़क पर उतरने की नहीं है। वह कानून के हिसाब से आगे की कार्रवाई करेंगे। पटेल ने कहा कि वह चुनाव आयोग के फैसले का इंतजार करेंगे।
83 साल का योद्धा एक बार फिर से मैदान में
राकांपा (शरद गुट) ने ट्वीट करते हुए कहा कि 83 साल का योद्धा एक बार फिर से मैदान में निकल चुका है। राकांपा में जब दो फाड़ हुए थे, तो शरद पवार ने जनता की अदालत में जाने की बात कही थी। उसकी शुरुआत शरद पवार शनिवार को नासिक के येवला से एक जनसभा के जरिए करने वाले हैं। शरद पवार की इस जनसभा के लिए शरद गुट ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और राज्य के कोने-कोने से कार्यकर्ताओं को इस जनसभा में पहुंचने के लिए कहा गया है। राकांपा शरद गुट के मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शरद पवार के नेतृत्व पर विश्वास दिखाकर उनसे राज्य का दौरा करने की मांग की थी। तपासे ने कहा कि देश के कई नेताओं से शरद पवार को समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में होने वाली विरोधी पक्ष की बैठक में भी शरद पवार उपस्थित रहेंगे।
जब अजित पवार और जयंत पाटील आए आमने-सामने
शुक्रवार को विधानसभा में मानसून सत्र की तैयारियों के लिए बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष (शरद गुट) जयंत पाटील भी शामिल हुए थे। इस बैठक में शामिल होने के लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री और राकांपा नेता अजित पवार भी पहुंचे थे। राकांपा में हुई टूट के बाद अजित पवार और जयंत पाटील का पहली बार आमना सामना हुआ, लेकिन दोनों बगैर बात किए ही आगे निकल गए।
Created On :   8 July 2023 1:15 AM IST