- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- त्र्यंबकेश्वर मंदिर के नए...
त्र्यंबकेश्वर मंदिर के नए ट्रस्टियों की नियुक्ति को लेकर उपमुख्यमंत्री को लिखा पत्र फर्जी
- कहा-नए ट्रस्टियों को लेकर नाराजगी की बात सही, पर पत्र नहीं लिखा
- भाजपा के तहसील अध्यक्ष विष्णु दोबाडे ने किया दावा, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नाशिक स्थित त्र्यंबकेश्वर मंदिरके नए ट्रस्टियों की नियुक्ति पर नाराजगी को लेकर भाजपा के त्र्यंबकेश्वर तहसील अध्यक्ष विष्णु मंगा दोबाडे का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पत्र फर्जी है। विष्णु ने फर्जी पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए त्र्यंबकेश्वर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
दोबाडे ने ‘दैनिक भास्कर' से बातचीत में कहा कि त्र्यंबकेश्वर मंदिर के नए ट्रस्टियों की नियुक्ति में भाजपा कार्यकर्ताओं को मौका न मिलने से पार्टी के लोगों में नाराजगी है। मगर मैंनेइसको लेकर उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस अथवा किसी मंत्री को पत्र नहीं लिखा है। यदि मुझे उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखना होता तो मैं अकेले पत्र लिखता। लेकिन वायरल हुए पत्र में 12 लोगों के हस्ताक्षर हैं। मेरे साथ किसी ने जालसाजी की है। मेरे लेटरपैड का दुरुपयोग हुआ है। विष्णु ने कहा कि नए ट्रस्टियों को लेकर स्थानीय गांव वालों में काफी नाराजगी है। इसके चलते शायद इस तरह का फर्जी पत्र लिखा होगा। लेकिन पत्र लिखने के लिए किसी के लेटरपैड का दुरुपयोग करना उचित नहीं है। इसलिए मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर जांच की मांग की है। पुलिस को भीलैटरपैड का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ जांच करके कार्रवाई करनी चाहिए। पत्र में कहा गया है कि जिन लोगों को मंदिर का ट्रस्टी बनाए गए हैं उनमें से कुछ के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।
Created On :   1 Aug 2023 11:09 AM IST