धामनगांव रेलवे में नकली बीज के 10 बैग जब्त, पुलिस को चकमा देकर भागा विक्रेता

धामनगांव रेलवे में नकली बीज के 10 बैग जब्त, पुलिस को चकमा देकर भागा विक्रेता

डिजिटल डेस्क, अमरावती. जिले में प्री मानसून की बारिश दस्तक दे दी है। किसान मानसून सक्रिय होते ही बुआई में जुट जाएंगे। वहीं, जिले में नकली बीज विक्रेताओं के कारनामें एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं। गुजरात से लाया बोगस बीज बेचने की फिराक में घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जिला कृषि विभाग के दल ने कपास नकली एचटीबीटी बीज के 10 पैकेट जब्त कर लिए हैं। वहीं बीज विक्रेता दल को चकमा देकर भाग गया। दत्तापुर पुलिस थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार धामणगांव रेलवे के बायपास टी प्वाईंट के पास सागर अमृततुल्य नामक बीज बिक्री की दुकान है। इसका संचालक आजनगांव निवासी सचिन तुकाराम पोपटकार (48) बताया गया है। इस दुकान से एचटीबीटी कंपनी का बोगस बीज बेचने की खबर कृषि विभाग को मिली थी। खबर मिलते ही कृषि विभाग के बीज निरीक्षक पवनकुमार अरविंद ढोमणे ने पोपटकार को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। इस समय पुलिस सिपाही संदीप वासनिक इस दल के साथ कार्रवाई स्थल पर था। दल शुक्रवार की रात 8.30 बजे सागर अमृततुल्य दुकान पर पहुंचा। दुकान पर बीज खरीदने के लिए विनोद देवराव वैद्य (52, कामनापुर, घुसली) भी पहुंचा था। वहां बीज विक्रेता पोपटकार बीज के 10 पैकेट लेकर पहुंचा। जिसमे अंकुर 3028 बीजी 4 कंपनी के 150 ग्राम के 10 पैकेट थे। नकली बीज दुकानदार सचिन पाेपटकार किसान को बेच रहा था। उसी समय उसे संदेह हुआ कि उसे पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया गया। उसने बीज के पैकेट वहीं फेंक दिए और कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी और पुलिस को चकमा देकर भाग गया। भागते समय कृषि विक्रेता की जेब से मोबाइल गिर गया जिसे जब्त कर लिया। कृषि निरीक्षक पवनकुमार अरविंद ढोमणे ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर बोगस बीज विक्रेता की तलाश शुरू कर दी है।

Created On :   25 Jun 2023 5:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story