- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट 10...
सम्मान: स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट 10 ग्रापं पुरस्कृत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण चरण-2 में उत्कृष्ट काम करने वाली 10 ग्राम पंचायतों को स्मृति चिह्न व ग्रामगीता से पुरस्कृत किया गया। जिला परिषद के कै. आबासाहब खेलकर सभागृह में पुरस्कार वितरित किए गए। जिला परिषद अध्यक्ष मुक्ता कोकड्डे, सीईओ सौम्या शर्मा, सभापति राजकुमार कुसुंबे, अवंतिका लेकुरवाले, प्रवीण जोध, जिप सदस्य उज्ज्वला बोढारे, दिनेश बंग, देवानंद कोहले, पानी व स्वच्छता विभाग प्रकल्प संचालक विपुल जाधव उपस्थित थे।
स्वच्छता की आदत डालें : पुरस्कार वितरण समारोह में जिप अध्यक्ष कोकड्डे ने नागरिकों को स्वास्थ्य की दृष्टि से स्वच्छता की आदत डालने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गांवों में स्वच्छता की सुविधाएं उपलब्ध की गई हैं। उन सुविधाओं का नियमित उपयोग करने की आवश्यकता है। स्वच्छता अभियान को जनआंदोलन की शक्ल देने की अपील की। ग्राम पंचायत सरपंच व सचिवों ने पुरस्कार स्वीकृत किए।
पुरस्कृत ग्राम पंचायत
तहसील ग्राम पंचायत
नरखेड़ तीनखेड़ा, खापरी (केने)
कलमेश्वर लोहगड़
मौदा, माथनी
कामठी लिहिगांव, महालगांव, कोराडी
हिंगना सावंगी (देवली)
रामटेक कट्टा
नागपुर ग्रा. फेटरी
Created On :   21 Sept 2023 2:42 PM IST