- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पानी में 15 लाख : कोरोना काल में...
पानी में 15 लाख : कोरोना काल में खरीदी सामग्री चोरी
- मनपा के अधिकारियों को बिस्तर
- गद्दे को लेकर नहीं कोई जानकारी
डिजिटल डेस्क, नागपुर, नीरज दुबे| कोरोना काल में शहर में क्वारेंटाइन सेन्टर को लेकर आर्थिक अनियमितता की लगातार शिकायतें मिलती रहीं। कई सामग्री महंगे दामों पर खरीदी करने का भी खुलासा होता रहा है और अब सामग्री चोरी होने की जानकारी है। रामदासपेठ के स्कूल के बैडमिन्टन हॉल में रखी सामग्री पर्याप्त सुरक्षा के अभाव में चोरी हो गई।
मनपा की लापरवाही का नतीजा
तीन साल पहले कोरोना संक्रमितों के लिए शहर में 6 विलगीकरण केन्द्र बनाए गए थे। इन केन्द्रों में मरीजों की सुविधा के लिए करीब 15 लाख रुपए की सामग्री की खरीदी गई थी। संक्रमण समाप्त होने के बाद यह सामग्री सरकारी छात्रावासों को आपूर्ति करने का निर्देश तत्कालीन आयुक्त तुकाराम मुंढे ने दिया था, लेकिन मनपा के लोककर्म विभाग के अधिकारियों ने रामदासपेठ की मनपा स्कूल के बैंडमिन्टन हॉल में इसे लापरवाह ढंग से रख दिया। निगरानी व सुरक्षा के अभाव में सामग्री चोरी होने लगी, लेकिन अधिकारियों को खबर तक नहीं।
6 केंद्रों पर आपूर्ति हुई थी लाखों की सामग्री
महानगरपालिका के तत्कालीन आयुक्त तुकाराम मुंढ़े के निर्देश पर 28 अप्रैल 2020 को शहर में 6 विलगीकरण कक्ष बनाए गए थे। इनके लिए लाखों की बिछायत सामग्री खरीदी की अनुमति दी गई थी। सामग्री को आपूर्ति करने की जिम्मेदारी न्य गुरुदेव टेक्सटाइल्स को और एक दिन के अंतराल में सामग्री की धुलाई का ठेका श्रीजी फेब केयर को दिया गया था।
सैनिक कल्याण के पत्र पर हुई सामग्री की खोज : सैनिक कल्याण विभाग ने पूर्व सैनिक बच्चों के छात्रावास के लिए बिछायत सामग्री को लेकर संपर्क किया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी डॉ. शिल्पा खरपकर ने 13 जुलाई 2023 को इस संबंध में पत्र भेजा था। तब मनपा प्रशासन को कोविड केयर सेन्टर की सामग्री को लेकर ध्यान आया। खोज करने पर रामदासपेठ के बैरिस्टर शेषराव वानखेड़े मनपा स्कूल में बिछायत समेत अन्य सामग्री के होने की जानकारी मिली। सामग्री मामूली तादाद और बुरे हाल में है। करीब 2 साल से सामग्री पड़ी है। इस सामग्री को जल्द ही हस्तांतरण करने की जानकारी इमारत दुरूस्ती और देखभाल विभाग के अभियंता प्रशांत नेहारे ने दी है। नेहारे ने माना है कि बड़े पैमाने पर सामग्री की चोरी हो चुकी है।
मुझे जानकारी नहीं
प्रशांत नेहारे, कनिष्ठ अभियंता, लोककर्म विभाग, मनपा के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही पदभार संभाला है, ऐसे में कोरोना काल में सामग्री खरीदी और बाद में रखने को लेकर मुझे कोई जानकारी नहीं है। सैनिक कल्याण विभाग के आधार पर खोज करने पर रामदासपेठ की स्कूल में कुछ सामग्री मिली है। इस सामग्री की स्थिति बेहद खराब है। कई सामग्री चोरी भी हो गई है। बची हुई गद्दे, चादर, बाल्टी और सामग्री को सैनिक कल्याण छात्रावास को जल्द ही देंगे।
इन सामग्री की हुई थी खरीदी
चादर 1360 नग
बेडशीट 1590 नग
तकिया 1395 नग
तकिया कवर 1590 नग
गद्दे 1653 नग
बाल्टी 970 नग
छोटी बाल्टी 1290 नग
मग 860 नग
पायदान 150 नग
नैपकिन 1490 नग
टॉवेल 1490 नग
गिलास 1160 नग
जग 1110 नग
बस इतनी ही सामग्री मिली
चादर 300 नग
बेडशीट 300 नग
तकिया 300 नग
तकिया कवर 300 नग
गद्दे 300 नग
बाल्टी 200 नग
Created On :   4 Sept 2023 7:06 PM IST