कार्रवाई: 3 स्थानों से 156 पीओपी मूर्तियां की गई हैं जब्त, एनडीएस की कार्रवाई जारी

3 स्थानों से 156 पीओपी मूर्तियां की गई हैं जब्त, एनडीएस की कार्रवाई जारी
  • एक ही दुकान से 136 मूर्तियां जब्त
  • पीओपी मूर्तियों को लेकर लगातार जांच

डिजिटल डेस्क, नागपुर. महानगरपालिका प्रशासन के उपद्रव शोध पथक ने रविवार को 3 स्थानों से 156 पीओपी मूर्तियों को जब्त किया है। गोकुलपेठ मार्केट परिसर के मूर्ति विक्रेता के पास से 136 प्रतिबंधित पीओपी की मूर्तियों को जब्त कर दंडात्मक कार्रवाई की है। शहर में पिछले 6 दिनों में 326 मूर्ति विक्रेताओं की दुकानों की तलाशी ली गई है। इस तलाशी में अब तक 412 मूर्तियों को जब्त का 2 लाख 40 हजार रुपए का दंड वसूल किया गया है।

एक ही दुकान से 136 मूर्तियां जब्त

एनडीएस ने शहर के 10 जोन में अब तक 326 मूर्ति बिक्री की दुकानों की जांच कर 412 मूर्तियों को जब्त किया है। एनडीएस ने पीओपी मूर्ति की बिक्री करने को लेकर 2 लाख 40 हजार रुपए का दंड किया है। रविवार को शहर भर में 62 दुकानों की जांच कर 3 स्थानों से 156 पीओपी की मूर्तियों को जब्त कर 30 हजार रुपए का दंड किया है। इस दौरान धरमपेठ जोन अंतर्गत गोकुलपेठ मार्केट में लक्ष्मीभवन चौक के सुरेश खंडारे की दुकान की तलाशी लेकर सर्वाधिक 136 पीओपी की मूर्तियों को जब्त कर 10,000 रुपए का दंड वसूल किया है। इसके अलावा गांधीबाग जोन अंतर्गत प्रभाग क्रमांक 8 चितार ओली में अष्टविनायक मूर्ति भंडार से 8 पीओपी की मूर्तियों को जब्त कर 10 हजार रुपए का दंड किया है। तीारी कार्रवाई में चितार ओली के श्रेयांश आर्ट एन्ड सेल्स से 12 पीओपी की मूर्तियों को जब्त कर दंड वसूल किया है।

पीओपी मूर्तियों को लेकर लगातार जांच

मनपा के उपद्रव शोध पथक की ओर से शहर भर में मूर्तिकारों की दुकानों की जांच कर रहे है। मनपा के आदेशानुसार पीओपी की मूर्तियों को जब्त कर 10 हजार रुपए का दंड किया जा रहा है। इसके साथ ही मूर्ति विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है। प्रशासन का दावा है कि शहर की सीमाओं पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अमरावती रोड, समृद्धि हाइवे और बुटीबोरी-तुलजापुर रोड पर पुलिस की सहायता से वाहनों की जांच की जा रही है।

Created On :   1 Sept 2024 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story