नागपुर जिला परिषद में 158 कर्मियों का तबादला

नागपुर जिला परिषद में 158 कर्मियों का तबादला
9 विभागों के कर्मचारी हुए इधर-उधर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद के 9 विभागों के 158 कर्मचारियों प्रशासकीय तथा बिनती तबादले हुए।

विभागवार तबादले

स्वास्थ्य विभाग में 41, शिक्षण 15, सामान्य प्रशासन 40, वित्त 3, लघु सिंचाई 2, ग्रामीण जलापूर्ति 2, लोकनिर्माण 6, पशुसंवर्धन 8, महिला व बाल कल्याण 6, कृषि 2, पंचायत में 33 कर्मचारियों के तबादले किए गए। तबादला प्रक्रिया के दरमियान जिप पदाधिकारियों का हस्तक्षेप, कर्मचारी संगठनों के बीच टकराव हुआ। जिला परिषद प्रशासन ने तबादला प्रक्रिया पारदर्शी होने का दावा किया है। कास्ट्राइब जिला परिषद कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ सौम्या शर्मा से मुलाकात कर कर्मचारियों के साथ न्याय करने की भावना व्यक्त कर अभिनंदन किया। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. सोहन चवरे, निरंजन पाटील, नरेंद्र मेश्राम, सुनील भवते, किशोर कुरमते, मंजूषा धरगांवे, मीनाक्षी मंडपे आदि का समावेश था।

Created On :   13 May 2023 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story