- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ऑनलाइन नौकरी के नाम पर 1.60 लाख की...
ऑनलाइन नौकरी के नाम पर 1.60 लाख की ठगी
- बोनस के लालच में फंसा युवक
- ऑनलाइन नौकरी के नाम पर ठगी
- धोखाधड़ी का मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, नागपुर. ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से 1 लाख 60 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित शुभम मौंदेकर की शिकायत पर साइबर पुलिस थाने के उपनिरीक्षक घरात ने धारा 419, 420 व सहधारा 66(सी), 66(डी) के तहत मामला दर्ज किया है।
बोनस के लालच में फंसा युवक
पुलिस के अनुसार संविधान काॅलोनी, समता नगर, नारा निवासी शुभम मौंदेकर (27) ने दर्ज कराई शिकायत में बताया कि, 1 से 3 जून 2023 के बीच उससे ठगी की गई, जब घर पर था। मोबाइल पर एक अज्ञात आरोपी ने वॉट्सएप मैसेज भेजकर नौकरी का ऑफर दिया। आरोपी ने अमेजॉन का आर्डर पूरा करने का टास्क देकर उसे पूरा करने पर आर्थिक लाभ का लालच दिया। शुभम ने सहमति देकर टास्क पूरा किया। अज्ञात आरोपी ने शुभम को बोनस की रकम दी, तो उसे अज्ञात आरोपी पर विश्वास हो गया। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी ने शुभम को समय-समय पर टास्क देकर करीब 1,59,866 रुपए ऑनलाइन ऐंठ लिए। यह रकम लेने के बाद आरोपी ने शुभम को कोई रकम वापस नहीं दी, बल्कि और पैसे की मांग करने लगा, तब शुभम को समझ में आया कि, वह साइबर अपराधी के चंगुल में फंस गया है। साइबर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
Created On :   5 Jun 2023 6:25 PM IST