- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रिसोर्ट में चल रहा था अश्लील डांस,...
रिसोर्ट में चल रहा था अश्लील डांस, पुलिस ने छापा मारकर 18 को पकड़ा
- गश्त कर रही टीम को मिली सूचना
- नोटों की कर रहे थे बारिश, शराब भी परोसी जा रही
डिजिटल डेस्क, उमरेड (नागपुर) । उमरेड के करहांडला अभयारण्य गेट के पास मौजा तिरखुरा परिसर में बने द टायगर पैराडाइज रिसोर्ट व वाटर पार्क के अंदर इंदुनमज हॉल में साउंड सिस्टम की आवाज पर अश्लील डांस व मौज मस्ती करते 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ उमरेड थाने में धारा 294, 114, 34 , सहधारा 131, (अ) 33 (अ) 110, 112, 117 व 65(अ) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
नोटों की बारिश : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग का दस्ता गत 30 मई की देर रात उमरेड उपविभाग में गश्त कर रहा था। उक्त सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई। अनुमति मिलते ही दस्ते ने देर रात रिसोर्ट में छापा मारा। राजेंद्र पडोले नामक व्यक्ति के द टायगर पैराडाइस रिसोर्ट व वॉटर पार्क के इंदुनमज हाॅल में साउंड सिस्टम पर अश्लील डांस शुरू था। कुछ युवतियां बेहद कम कपड़े में डांस कर रही थीं। पुरुष नोटों की बारिश कर रहे थे। शराब भी परोसी जा रही थी। दस्ते के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में छापा मारा गया। पुलिस उक्त रिसोर्ट पर काफी दिनों से नजर रखे हुए थी। कार्रवाई में जो डॉक्टर पकड़ा गया है, उसका मौदा में क्लीनिक है। बाकी आरोपी नागपुर के व्यापारी व उद्योगपति बताए जा रहे हैं। रिसोर्ट के मालिक राजेंद्र पडोले ने पिछला लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। पडोले का नागपुर में मेडिकल चौक रोड स्थित अशोक चौक में एक आलीशान होटल व अन्य जगह पर कई संपतियां हैं।
ये पकड़े गए : दस्ते ने नागपुर की 6 युवतियों को पहले हिरासत में लिया। फिर दस्ते ने अश्लील डांस पर झूम रहे आरोपी ललित नंदलाल बैस (50) खात राेड भंडारा , अभय रमेश भागवत (49) रामायण नगरी खात नगरी भंडारा, डाॅ. गोपाल सत्यनारायण व्यास (48) भंडारा, पंकज तुलसीराम हत्तीठेले (36) समता नगर जरीपटका, मनीष आेमप्रकाश सराफ (47) एमआईडीसी वर्धा, समीर कमलाकर देशपांडे (55) प्लाॅट नं. 109 सुरेंद्र नगर नागपुर, रजत विनोद काेलते (32), केशव रवींद्र तरडे (35) काेदामेंढी मौदा, मंगेश सुरेश हरडे (38) खरबी राेड नंदनवन नागपुर, आशुतोष शेषराव सुखदेवे (28) शिवनगर खामला नागपुर, पारस ज्ञानेश्वर हठीठेले (26) वार्ड क्रं. 02 जमील ले-आउट गोधनी, नागपुर और रिसोर्ट के प्रबंधक अरुण अभय मुखर्जी (47) मनीष नगर फ्लैट नं. 101 ऑर्किड अपार्टमेंट निवासी को धर-दबोचा।
इन्होंंने की कार्रवाई : कार्रवाई के दौरान नकदी 1 लाख 30 हजार 300 रुपए, साउंड सिस्टम, विदेशी शराब, 2 लैपटॉप व अन्य सामग्री सहित करीब 3 लाख 72 हजार 324 रुपए का माल जब्त किया गया है। दस्ते ने सभी आरोपियों को उमरेड पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक डा. संदीप पखाले व सहायक अधीक्षक अनिल मस्के के मार्गदर्शन में कार्रवाई की। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस दस्ते के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक आशीष मोरखेडे, हवलदार मिलिंद नांदुरकर, अरविंद भगत, नरेंद्र पटले, पुलिस नायब मयूर ढेकले, अमृत किनगे, रोहन डाखोरे, सत्यशील काेठारे, महिला पुलिस नायब स्वाती हिंडोरिया, चालक आशुतोष लांजेवार ने कार्रवाई की।
Created On :   1 Jun 2023 11:17 AM IST