3.50 लाख की 31 स्पोर्ट्स साइकिलें जब्त

  • स्पोर्ट्स साइकिलें जब्त
  • 3.50 लाख की 31 स्पोर्ट्स साइकिलें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पहली बार वाठोडा पुलिस ने स्पोर्ट्स साइकिल चुराने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को धरदबोचा। तीनों से 31 स्पोर्ट्स साइकिलों सहित करीब 3 लाख 50 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। वाठोडा पुलिस की यह सबसे बड़ी पहली कार्रवाई है। कार्रवाई में एक साइकिल 40 हजार रुपए की जब्त की गई, जिसे एलएडी कॉलेज परिसर से चुराया गया था।

पानठेले में चोरी करने पर हुआ खुलासा

पुलिस के अनुसार गिड्डाेबा नगर, वाठोडा निवासी ऋषिकेश कांबले ने वाठोडा थाने में उसके सरोदे नगर में ऋषि पान पैलेस मंे 22 मई को चोरी होने की शिकायत की थी। पुलिस ने इस मामले में गुप्त सूचना पर आरोपी मयूर उर्फ रैपर संतोष उके (19), आराधना नगर, बिड़गांव निवासी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया। मयूर से पुलिस ने विविध कंपनियों के सिगरेट, 600 रुपए नकद और दो स्पोर्ट्स साइकिल सहित 18 हजार रुपए का माल जब्त किया। पश्चात मयूर की निशानदेही पर उसके साथी मोहित उर्फ मलिंगा बरगट और दीपक विशम्भर शाहू को दबोचा। इन तीनों से पुलिस ने 31 स्पोर्ट्स साइकिलें जब्त की हैं। थानेदार सुहास चौधरी के अनुसार स्पोर्ट्स साइकिलें 10 हजार से लेकर 40 हजार रुपए कीमत की हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   18 Jun 2023 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story