कंपनियों से चुराते थे लोहा, गिरोह तड़ीपार

कंपनियों से चुराते थे लोहा, गिरोह तड़ीपार
छह माह रहेंगे जिले से बाहर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कंपनियों से लोहा चुराने वाले गिरोह में शामिल 4 आरोपियों को नागपुर जिले से 6 माह के लिए तड़ीपार किया गया है। तड़ीपार आरोपी मौसिन अब्दुल बेरा (35), फिरोज इब्राहिम खान (28), शाहरुख बाबर पठान (28 ) और अतुल रंगलाल लालसरे (37), सातगांव, हिंगना निवासी हैं। इस गिरोह का मुखिया मौसिन अब्दुल बेरा है। जिले में संभवत: पहली बार किसी लोहा चोर गिरोह को तड़ीपार करने की कार्रवाई की गई है। यह गिरोह बुटीबाेरी, एमआईडीसी बेारी परिसर की कंपनियों से लोहा चुराता था। इन आरोपियों पर नागपुर ग्रामीण पुलिस ने धारा 55 के तहत तड़ीपार की कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 माह के लिए जिले से बाहर भेज िदया है।

लोहा और मशीनों के स्पेयर पार्ट्स चुराता था : आरोपी लोहा व मशीनों के स्पेयर पार्ट्स चुराते थे। पूछताछ में आरोपियों से 7 मामले उजागर हुए हैं। इस गिरोह की कंपनियों के सुरक्षा रक्षकों व प्रबंधन में काफी दहशत थी। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के निर्देश पर उक्त आरोपियों के खिलाफ तड़ीपार की कार्रवाई की गई। ग्रामीण क्राइम ब्रांच पुलिस विभाग के निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में प्रतिबंधक सेल के उप-निरीक्षक भारत थिटे, हवलदार विजय डोंगरे व नीलेश बर्वे ने कार्रवाई की।

Created On :   16 May 2023 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story