मेले में झूले से नीचे गिरा 5 साल का लड़का, लगे टांके

मेले में झूले से नीचे गिरा 5 साल का लड़का, लगे टांके
  • मेले में एक बालक झूले से गिर गया
  • गंभीर रूप से जख्मी
  • आयोजकों पर सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप

डिजिटल डेस्क, नागपुर. अवस्थी नगर में चोपड़े लॉन की पार्किंग में लगेमेले में एक बालक झूले से गिर गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस घटना में आयोजकों पर सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप है। मामले की गिट्टीखदान पुलिस को सूचना दे दी गई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया गया था।

दस फीट की ऊंचाई सेे गिरा

चोपड़े लॅान की पार्किंग में गैलेक्सी इंटरनेशनल फन फेयर नाम से करीब सप्ताह भर से मेला लगा हुआ है। इस मेले में सादिकाबाद कालोनी निवासी मनपाकर्मी जोशी जोसफ (47) का परिवार गया था। झूले की प्रति व्यक्ति 80 रुपए टिकट है। जोसफ और उसका पांच वर्षीय बेटा अल्बर्ट ब्रेक डांस नामक झूले पर बैठे, जोसेफ की पत्नी अपनी दो बेटियों के साथ किसी और झूले पर बैठी। झूला शुरू होने के कुछ देर बाद ही मासूम अल्बर्ट पीछे से आने वाले झूले का धक्का लगने से करीब दस फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया।

प्राथमिक उपचार की कोई व्यवस्था तक नहीं थी : जोसफ ने बताया कि, हादसा होने के बाद भी मेले के आयोजकों ने उसकी कोई मदद नहीं की और न ही मेले में प्राथमिक उपचार की कोई व्यवस्था थी। ऑटो में डालकर अल्बर्ट को मानकापुर स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया। अल्बर्ट के सिर में करीब 12 से 13 टांके लगे हैं। उसकी हालत स्थिर बनी हुई है और खतरे से बाहर है। सोमवार को पुलिस ने जाेसफ का बयान दर्ज किया, लेकिन अभी तक किसी के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। जाेसफ का आरोप है कि आयोजकों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।

Created On :   14 Jun 2023 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story