220 गांवाें में 50 हजार नल कनेक्शन, जलजीवन मिशन हर घर नल से जल सप्लाई

220 गांवाें में 50 हजार नल कनेक्शन, जलजीवन मिशन हर घर नल से जल सप्लाई
  • जलजीवन मिशन
  • हर घर नल से जल सप्लाई
  • 50 हजार नल कनेक्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर. जलजीवन मिशन के माध्यम से साल 2024 तक हर घर नल से जल का लक्ष्य रखा गया है। दो साल पहले अभियान की शुरुआत हुई। 220 गांवों में जलापूर्ति योजना के काम पूरे होने और 50 हजार घरों को नल कनेक्शन जोड़े जाने का ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने दावा किया है।

प्रति व्यक्ति 55 लीटर जलापूर्ति : ग्रामीण क्षेत्र में प्रति व्यक्ति 40 लीटर जलापूर्ति बढ़ाकर 55 लीटर का लक्ष्य है। जलजीवन मिशन के माध्यम से इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। जिले के 1344 गांवों में जलजीवन मिशन योजना मंजूर है। दिसंबर के अंत तक उसे पूरा करने की ग्रामीण जलापूर्ति विभाग कवायद कर रहा है। जलजीवन मिशन के काम केंद्र सरकार व राज्य सरकार की 50-50 फीसदी भागीदारी से किए जा रहे हैं। ग्रामीणों को 100 फीसदी शुद्ध, शाश्वत और गुणवत्तापूर्ण जलापूर्ति करने का नियोजन है। नागपुर तहसील के खरसोली, पांझरी (लोधी), येरला, सातनवरी, हिंगना तहसील के खापरी (गांधी), कोतेवाड़ा, उमरेड तहसील के गावसूत, चनोड़ा, गोधनी, शेव, कामठी तहसील के वरोडा आदि गावों में जलापूर्ति योजना कार्यान्वित होने की सूत्रों ने जानकारी दी है।

52 गांव घोषित : ‘हर घर नल से जल’ योजना की शर्तें पूरी करने वाले 52 गांव 15 अगस्त 2022 को नल से जलापूर्ति घोषित किए जा चुके हैं। ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित किया गया और वीडियो रिकॉर्डिंग का केंद्र सरकार की वेब-साइट पर अपलोड कर ‘हर घर नल से जल’ घोषित किए गए हैं।

Created On :   6 Aug 2023 7:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story