- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 58.66 करोड़ निधि जिप ने 2 साल में...
58.66 करोड़ निधि जिप ने 2 साल में खर्च नहीं की
- जिलाधिकारी ने राज्य नियोजन विभाग को पत्र भेज मांगी खर्च की अनुमति
- 58.66 करोड़ निधि जिप ने 2 साल में खर्च नहीं की
डिजिटल डेस्क, नागपुर. जिला वार्षिक नियोजन की साल 2021-2022 की विविध लेखाशीर्ष पर मंजूर 58 करोड़, 66 लाख, 61 हजार रुपए निधि जिला परिषद खर्च नहीं कर पाई। जिला परिषद ने जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजकर दो साल में खर्च नहीं हो पाई निधि चालू वित्तीय वर्ष में खर्च करने की अनुमति मांगी। जिलाधिकारी ने राज्य के नियोजन विभाग के पास मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा है
योजना निधि
ग्रामीण रास्ते विकास व मजबूतीकरण 15,33,41000
नई आंगनवाड़ी इमारत निर्माणकार्य 2,58,36000
पशु चिकित्सा सेवा व पशु स्वास्थ्य 60000
नई आंगनवाड़ी इमारत निर्माणकार्य 8,62,89000
आयुर्वेद व यूनानी अस्पताल देखभाल, दुरुस्ती 13,61000
नाविण्यपूर्ण योजना 27790000
पर्यटन स्थल विकास मूलभूत सुविधा 11,94000
क श्रेणी तीर्थक्षेत्र विकास 3,06,97000
आंगनवाड़ी इमारत सामान्य दुरुस्ती 1,71,98000
महिला व बचत समूह आरक्षित निधि 3,10,94000
प्रा. स्वा. उपकेंद्र निर्माण व विस्तार 2,16,26000
प्रा. स्वा. केंद्र व उपकेंद्र निर्माण व दुरुस्ती 1,54,04000
आयुर्वेद व यूनानी अस्पताल निर्माणकार्य 69,58000
प्रा. स्कूल विशेष दुरुस्ती जिप अनुदान 2,58,68000
नाविण्यपूर्ण योजना 1,82,43000
लघु सिंचाई परियोजना 9,28,33000
महिला व बाल कल्याण 3% आरक्षित निधि 2,49,29000
कुल 58,66,61000
Created On :   21 Oct 2023 6:00 PM IST