Jobs: मुख्यमंत्री युवाकार्य प्रशिक्षण योजना से जिप में 680 नियुक्ति, बड़ा लक्ष्य

मुख्यमंत्री युवाकार्य प्रशिक्षण योजना से जिप में 680 नियुक्ति, बड़ा लक्ष्य
  • अलग-अलग विभागाें में 1211 पदों पर नियुक्ति का लक्ष्य
  • पंचायत और प्राथमिक शिक्षा विभाग में सर्वाधिक भर्ती

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य में विधानसभा चुनाव होने है। उससे पहले मुख्यमंत्री ने अनेक लोकलुभावन योजना घोषित की हैं। मुख्यमंत्री युवाकार्य प्रशिक्षण योजना उसी में एक है। जिला परिषद के विविध विभागों में 1211 पदों पर नियुक्त का लक्ष्य रखा गया हैं। 1100 से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया, उनमें से 680 को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

रिक्त पदों पर मानवसंसाधन व युवाओं का कौशल विकास

मुख्यमंत्री युवाकार्य प्रशिक्षण योजना का दोहरा लाभ मिलेगा। सरकारी कार्यालयों में मानवसंसाधन की कमी है। युवाओं की नियुक्ति से उन्हें अनुभव से कौशल विकास का अवसर और रिक्त पदों पर मानवसंसाधन उपलब्ध होगा। सरकारी के साथ निजी आस्थापना में भी युवाकार्य प्रशिक्षण योजना अमल में लाई जाएगी। कौशल विकास, रोजगार, उद्योजकता व नाविन्यता विभाग व मुख्यमंत्री जनकल्याण कक्ष के संयुक्त तत्वावधान में इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

नागपुर विभाग में 29500 पद भर्ती का टार्गेट

राज्य सरकार ने युवाकार्य प्रशिक्षण योजना के माध्यम से नागपुर विभाग में 29,500 पद भरने का टार्गेट दिया है। इस योजना अंतर्गत 80 से अधिक सरकारी और निजी अस्थापना ने पंजीकरण किया है। जिस विभाग में युवाओं ने प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण किया, उसी विभाग में नियुक्ति को प्राथमिकता देने का प्रयास किया जा रहा है।

जिप में इन पदों पर नियुक्ति का अवसर

जिला परिषद के सामान्य प्रशासन, लोककर्म, स्वास्थ्य, ग्रामीण जलापूर्ति, पंचायत, लघुसिंचाई, वित्त, समाज कल्याण, पशुसंवर्धन, कृषि आदि विभागों में 1211 पदों पर युवा प्रशिक्षणार्थी नियुक्ति की जानी है। शिक्षक, डाटाएंट्री ऑपरेटर, सहायक कनिष्ठ अभियंता (स्था.), प्रयोगशाला टेक्निशियन, परिचर, औषधि निर्माता, स्वास्थ्य सेवक महिला व पुरुष आदि पदों का समावेश है। नियुक्त किए जानेवाले प्रशिक्षणार्थी को 6 महीने शैक्षणिक योग्यता अनुसार12वीं कक्षा उत्तीर्ण को 6, आईटीआई डिप्लोमाधारी को 8 हजार और स्नातक तथा स्नातकोत्तर को 10 हजार रुपए विद्यावेतन दिया जाएगा। इस योजना के लिए राज्य सरकार ने 5 हजार 500 करोड़ रुपए निधि का प्रावधान किया है।


महास्वयम पोर्टल पर पंजीकरण सुविधा

मुख्यमंत्री युवाकार्य प्रशिक्षण योजना के लिए राज्य सरकार के महास्वयम पोर्टल पर पंजीकरण सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आयुसीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है।

जिप में विभागवार नियुक्ति

सामान्य प्रशासन : 30

लोककर्म विभाग : 4

ग्रामीण जलापूर्ति : 4

पंचायत विभाग : 246

लघु सिंचाई : 2

स्वास्थ्य विभाग : 62

समाज कल्याण : 3

वित्त विभाग : 6

प्राथमिक शिक्षा विभाग : 215

पशुसंवर्धन विभाग : 4

Created On :   18 Aug 2024 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story