- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- विधायक निधि से 8 मनपा स्कूलों को...
दटके की पहल: विधायक निधि से 8 मनपा स्कूलों को संगणक सामग्री मिली
- स्कूलों को संगणक सामग्री मिली
- विधायक निधि से 8 मनपा स्कूलों को वितरित
डिजिटल डेस्क, नागपुर. विधानपरिषद सदस्य प्रवीण दटके की विकास निधि से प्राप्त संगणक सामग्री को सोमवार को मनपा की स्कूलों में वितरित किया गया है। विधायक निधि से स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए 50 संगणक, 7 प्रिंटर और स्कैनर महानगरपालिका स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों को दिया गया। मनपा मुख्यालय के छत्रपति शिवाजी महाराज प्रशासकीय इमारत में आयुक्त सभा कक्ष में प्रमुख रूप से विधायक प्रवीण दटके, मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी, जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, मनपा की अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल, पूर्व महापौर माया इवनाते, नंदा जिचकार, दयाशंकर तिवारी, पूर्व नगरसेवक असलम शेख, मनपा की शिक्षणाधिकारी साधना सयाम समेत स्कूलों के मुख्याध्यापक, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों के हाथों मनपा की आठ स्कूलों के मुख्याध्यापक और विद्यार्थियों को संगणक, प्रिंटर व स्कैनर सौंपा गया।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक शिक्षणाधिकारी साधना सयाम ने किया। इस सामग्री को मनपा की जी एच. बनातवाला अंग्रजी हायस्कूल, सुरेंद्रगड हिंदी माध्यमिक स्कूल, डॉ. राम मनोहर लोहिया हाईस्कूल, गंजीपेठ उर्दू हाईस्कूल, एकात्मतानगर प्राथमिक स्कूल, प्रियदर्शनी मराठी प्राथमिक स्कूल, दुर्गानगर हिंदी हाईस्कूल, साने गुरुजी उर्दू हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय के लिए सौंपा गया। कार्यक्रम में स्कूलों की मुख्याध्यापक ज्योति काकडे, भारती गजाम, वसुधा वासाडे, माधुरी काटकर, समीना अली, सुनंदा लोखंडे, वर्षा भोसले, संजय चिचुलकर, प्रशांत टेंभुर्णे, सहायक शिक्षणाधिकारी सुभाष उपासे, विजय वालदे, सीमा खोब्रागडे उपस्थित थे।
Created On :   17 Oct 2023 5:10 PM IST